Optical Illusion : अक्सर आप देखते होंगे सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की भी देखने को मिलती है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का दिमाग का दही बन जाता है ऑप्टिकल इल्यूजन की पहली को सुलझाना कोई आसान काम नहीं है। तस्वीरों में जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है, ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) का मतलब है आंखों का धोखा। बहुत से लोग इस तरह की तस्वीरों को देखकर कनफ्यूज़ (Confused) हो जाते हैं और बहुत कम लोग ही सही जवाब दे पाते हैं।
35 की आड़ में छिपा है 53
सोशल मीडिया (Social Media) पर ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की एक और ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में इस तस्वीर में आप देखेंगे कि सभी जगह 35 लिखा हुआ दिख रहा होगा। लेकिन आपको बता दें 35 के बीच 53 भी लिखा हुआ है। 53 को बाज जैसी तेज नजर वाले ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएंगे। चलिए आपका समय शुरू होता है अब….
यह तस्वीर देखने पर बिल्कुल सामान्य और सरल लग रही होगी। लेकिन इसमें छिपे 53 को खोजना उतना आसान नहीं है। इस अंक को ढूंढने के लिए आपको एकाग्र मन (concentrated mind) और बुद्धि (Intelligence) का प्रयोग कर खोजने का प्रयास करना चाहिए, तभी आप सही जवाब दे सकते हैं।
क्या मिला आपको 53 अंक (Optical Illusion)
इस तस्वीर में 35 के बीच छिपा 53 ढूंढना थोड़ा कठिन काम है। हालांकि कुछ लोगों ने 53 को ढूंढ लिया होगा तो कुछ लोग ढूंढते-ढूंढते निराश हो गए होंगे, जिन लोगों को अभी तक 53 नहीं मिला तो उदास होने की जरूरत नहीं है। हमने नीचे एक तस्वीर दी है, जिसमें आप जवाब देख सकते है।