OPPO Find N3 Flip Smartphone: ओप्पो का तीन कैमरा वाला फोन हुआ 20 हजार रुपए सस्ता, डिजाइन देख Samsung की भी उड़ी नींद
OPPO Find N3 Flip Smartphone: Oppo's three camera phone becomes cheaper by Rs 20 thousand, even Samsung lost its sleep after seeing the design


OPPO Find N3 Flip Smartphone: यदि आप फोल्डेबल फोन लेना चाह रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा फोन बढ़िया होगा, तो हम आपको Oppo के एकदम नए और बेहतरीन फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं. इसका नाम है OPPO Find N3 जो एक किताब की तरह फोल्ड हो जाता है.
स्टाइलिश फीचर के साथ फोन थोड़ा महंगा है, लेकिन यह मार्केट में मिलने वाले दूसरे फोन से सस्ता ही है. आप इसे ₹20000 कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस फोन को कुछ ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

OPPO Find N3 Flip Smartphone: ओप्पो का तीन कैमरा वाला फोन हुआ 20 हजार रुपए सस्ता, डिजाइन देख Samsung की भी उड़ी नींद
Oppo Find N3 Flip की कीमत और ऑफर्स जानें – OPPO Find N3 Flip Smartphone
फिलहाल, Oppo Find N3 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपए हैं. इस फोन की बिक्री शुरू हो गई. जिस पर आप कहीं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा इसके दाम को काम करवा सकते हैं. इस फोन पर आपको 12000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है. साथ ही आपको 24 महीने के लिए नो कॉस्ट एमी का ऑप्शन भी मिल रहा है. वहीं आप 24 महीने जीरो डाउन पेमेंट का फाइनेंस भी करवा सकते हैं और कई बैंक ऑफर्स के माध्यम से इसके दामों को कम करवा सकते हैं.
अगर आप इसके पहले ग्राहक है तो आपको इस पर ₹8000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. साथ ही आपको 1 साल के लिए स्क्रीन प्रोटक्शन भी मिल रहा है. आप इस हैंडसेट को शैम्पेन गोल्ड और क्लासिक ब्लैक दो कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे.

OPPO Find N3 Flip Smartphone: ओप्पो का तीन कैमरा वाला फोन हुआ 20 हजार रुपए सस्ता, डिजाइन देख Samsung की भी उड़ी नींद
Oppo Find N3 Flip क्या कुछ फीचर्स हैं जानें – OPPO Find N3 Flip Smartphone
ओप्पो का यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. जिसमें आप ग्राहकों को 7.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज स्पोर्ट का है. वहीं ये 2268 x 2440 पिक्सल रेजोल्यूशन में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही ये मोबाइल एंड्रॉइड 13 के आधार पर रन करती है जो टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज में है.

OPPO Find N3 Flip Smartphone: ओप्पो का तीन कैमरा वाला फोन हुआ 20 हजार रुपए सस्ता, डिजाइन देख Samsung की भी उड़ी नींद
प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर (OPPO Find N3 Flip Smartphone) दिया है. इसमें आपको 16 जीबी की रैम मिलती है जिसे 12 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. वहीं इसमें 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है जो 64 मेगापिक्सल के साथ आता है. दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 48 मेगापिक्सल का दिया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए दो कैमरा पहला 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 32 मेगापिक्सल का फेसिंग कैमरा मिल सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए इसमें 4805mAh की बैटरी दी गई है जो 67W के SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है.