OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
OnePlus Open: These 5 smartphones will defeat OnePlus, will get strong features at a low price

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स

OnePlus Open : OnePlus Open को टक्कर दे रहे है ये स्मार्टफोन्स. वनप्लस का पहला Folable Smartphone लॉन्च हो गया है, OnePlus Open को पावरफुल स्मार्टफोन्स से कांटे कर टक्कर मिल रही है. वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन की कीमत 1,39,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद पाएंगे.

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
Oppo Find N3 – OnePlus Open
Oppo Find N3 इसे केवल एक ही वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी में पेश किया गया है जिसकी कीमत SGD 2399 यानी करीब 1,45,300 रुपये है. इसे शैम्पेन गोल्ड और क्लासिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो ColorOS 13 पर आधारित है. इसमें 7.82 इंच 2K (2268 x 2440 पिक्सल) LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : दोस्ती के कुछ महीनों बाद, पप्पू- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है…

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 5 – OnePlus Open
Samsung Galaxy Z Fold5 कंपनी का 5th जनरेशन फोन है. यह एकमात्र ऐसा फोल्डेबल फोन है जिसमें ipx8 रेटिंग दी हुई है. मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है जो गेमिंग में बढ़िया परफॉर्मेंस देता है. इस फोन के साथ आपको 1TB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion : अगर आप एक जीनियस हैं तो 1 Minute में बता देंगे तस्वीर में क्या गलती हैं

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
iphone 15 Pro Max – OnePlus Open
iPhone 15 Pro Max की डिस्प्ले पहले के मुकाबले स्मूथ और फास्ट है. डिस्प्ले के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है. A17 Pro 6 नैनोमीटर पर तैयार होने वाला प्रोसेसर है. इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट है. यह चिपसेट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी अच्छे से करता है. डिस्प्ले- 6.7 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले , रिफ्रेश रेट- 120Hz, पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स, प्रोसेसर- A17 Pro.
स्टोरेज- 256GB, 512GB, 1TB, रियर कैमरा- 48MP + 12MP + 12MP, फ्रंट कैमरा- 12MP, बॉडी मैटेरियल- फ्रंट में सेरेमिक शील्ड, बैक पैनल ग्लास का है मैटे फिनिश के साथ, कलर्स- ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, आईपी रेटिंग- IP68, कीमत- शुरुआती प्राइस 1,59,999 रुपये (256GB).

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
Google Pixel 8 Pro – OnePlus Open
Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में Tensor G3 चिपसेट मिलेगा. कंपनी ने Pixel 8 में Actua Display दिया है, जो 2000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. वहीं प्रो वेरिएंट 6.8-inch का Super Actua डिस्प्ले दिया है, जो 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्क्रीन 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. Google Pixel 8 को भारत में 75,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Pixel 8 Pro को आप 1,06,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
- ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से बाहर होने वाला हैं ये स्टार खिलाड़ी, मैच के दौरान लगी थी चोट

OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra – OnePlus Open
सैमसंग के नए मॉडल Galaxy S23 Ultra में फोन का कैमरा पहला फैक्टर हैं, जो ग्राहकों का ध्यान फोन की ओर खींचता है. इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 10-10 मेगापिक्सल के कैमरे अलग- अलग ऑप्टिकल जूम के साथ दिए हैं. सैमसंग ने नया स्मार्टफोन गेम लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है.
कंपनी के नए स्मार्टफोन में गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. सैमसंग का Galaxy S23 Ultra कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी के दूसरे प्रोडक्ट्स Galaxy Book, Galaxy Tab Galaxy Watch के साथ कनेक्टिविटी का फीचर यूजर के हर काम को आसान बनाता है.