OnePlus Open : 5 कैमरे के साथ आया Oneplus का मुड़ने वाला फोन, कीमत बस इतनी ही…
OnePlus Open: OnePlus' foldable phone comes with 5 cameras, the price is just this...

- OnePlus Open : 5 कैमरे के साथ आया Oneplus का मुड़ने वाला फोन, कीमत बस इतनी ही…
OnePlus Open : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus आज फोल्डेबल मार्केट में कदम रखने जा रही है. आज कंपनी भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च कर रही है इस फोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं. अब आखिरकार इसे लॉन्च किया जा रहा है. यह इवेंट शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा. चलिए जानते हैं इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कहां से देखी जा सकेगी और इसे संभावित फीचर्स क्या हैं.

OnePlus Open : कीमत और स्पेक्स
लॉन्च से पहले Oneplus Open की कीमत और स्पेक्स लीक्स हो चुके हैं. भारत में वनप्लस ओपन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार 1,39,999 रुपये हो सकती है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी.
ये भी पढें- Desi Jugaad: जुगाड़ से नाव पर चच्चा चढ़ाने लगे रोलर, फिर जो हुआ शायद ही देखा होगा

Oneplus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी. फोल्डेबल फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस मोबाइल फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा.
OnePlus Open 16GB RAM variant spotted on Geekbench and FCC.
4,805mAh/80W
OxygenOS 13.2/Android 13#OnePlus #OnePlusOpen
Via: https://t.co/aciYQPzVF4 pic.twitter.com/fyU6gjmJ7y— Mukul Sharma (@stufflistings) October 18, 2023
OnePlus Open किन खूबियों के साथ हो सकता है पेश
वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन को कुछ शानदार फीचर्स के साथ लाए जानेकी उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढें- Honda CB300R : KTM और बुलेट का क्या होगा! होंडा ने कम कीमत में लॉन्च की 300cc की नई बाइक, धांसू है फीचर्स

- फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप जूम कैपेबिलिटी के साथ पेरिस्कोप लेंस के साथ लाया जा सकता है.
- OnePlus Openफोन का डिस्प्ले पंच होल कैमरा के साथ लाया जा सकता है.
- OnePlus Open स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.
- OnePlus Open स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ ला सकती है.
- माना जा रहा है कि वनप्लस का नया फोन OnePlus के OxygenOS Fold इंटरफेस के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है.
- OnePlus Open फोन 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड और 64MP टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है.