OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12: OnePlus 12 is coming to create a stir in the market, will get amazing camera, latest processor

OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12: वनप्लस के अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 12 को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि चीनी कंपनी अगले कुछ सप्ताह में अपने होम मार्केट में नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग डिवाइसेज को गीकबेंच से लेकर 3C और IMDA आदि से स्पॉट किया जा चुका है. अब इसे TDRA और EEC जैसी सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है. खुद वनप्लस भी अपकमिंग फ्लैगशिप से जुड़े कई अपडेट्स शेयर कर चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 12 को UAE में TDRA सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर CPH2581 पर लिस्ट किया गया है. रूस की EEC सर्टिफिकेशन साइट भी यह डिवाइस देखी गई है. हालांकि लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन की डिटेल्स का पता नहीं चल पाया है. सिर्फ यह जानकारी मिली है कि अपकमिंग डिवाइस किन देशों में आएगी. भारत में भी इसे लॉन्च किया जाना है, लेकिन सबसे पहले यह चीन में आएगी. भारत में वनप्लस 12 की लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है.
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…

OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12: क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
लीक्स की मानें तो इस हैंडसेट में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा. डिवाइस 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. OnePlus 12 को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है.
इसके अलावा फोन 100W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है. इस बार भी आपको Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. OnePlus 12 में 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.
हैडंसेट Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. कुल मिलाकर ये फोन नए डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ आएगा.
- ये भी पढ़ें : Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, कैमरा देख लड़कियां दीवानी हो रही

OnePlus 12: मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12 Smartphone Camera Qwality
आपको इसमें 50 megapixel IMX9xx प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सोनी IMX989 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. वनप्लस स्मार्टफोन में 50 megapixel अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा 64 megapixel पेरिस्कोपिक कैमरा देखने को मिलेगा.
- ये भी पढ़ें : Women Health: प्रेग्नेंसी में जहर की तरह हैं ये चीजें

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12 Smartphone बैटरी पावर
OnePlus 12 Smartphone में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही OnePlus 12 मोबाइल में 150W फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर भी मिल सकता है.
- ये भी पढ़ें : Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12: स्टोरेज और प्रोसेसर
कई रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि वनप्लस 12 में 6.7-इंच डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलेगा , जिसे 24 GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती के साथ 5400mAh तक की अपग्रेटेड बैटरी हो सकती हैं.

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus 12, मिलेगा गजब का कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर
OnePlus 12: मिलेगा फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
अन्य लीक्स की मानें तो वनप्लस 12 के कैमरा सेटअप में 48MP सेंसर, अल्ट्रा-वाइड टेलीफोटो सेंसर के साथ मिल सकता है जो Sony IMX581 सेंसर हो सकता है. इसके अलावा नए फोन को कंपनी 5400mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. यह फोन अगले साल की शुरुआत होने की बात लीक्स में कही गई है.