Nushrat Bharucha: इजराइल की जंग में लापता हुईं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, तहखाने में थीं बंद, नहीं हो रहा संपर्क
Nushrat Bharucha: Famous Bollywood actress went missing in Israel's war, was locked in the basement, could not be contacted

Nushrat Bharucha: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच भारी जान और माल की खबरें आने शुरू हो गई हैं। इस बीच मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Bollywood Actress Nushrat Bharucha) भी इजराइल में कहीं पर फंस गई हैं। मुंबई में बैठी टीम को शनिवार दोपहर बाद से एक्ट्रेस से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं। उनकी टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनसे आखिरी संपर्क शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ था।

उस संचार के दौरान, वह एक तहखाने में थी और सुरक्षित स्थिति में थी।”’ इसके बाद उनसे किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। हालांकि टीम ने ये भी बताया कि उनको वहां से सुरक्षित निकालने को लेकर टीम लगातार काम कर रही है।
View this post on Instagram

विदेश मंत्रालय से किया जाएगा संपर्क – Nushrat Bharucha
टीम के सदस्यों का कहना है कि अगर जल्द ही एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से संपर्क नहीं हुआ तो इजराइल में दूतावास से संपर्क साधा जाएगा और विदेश मंत्रालय से भी मदद मांगी जाएगी।
नुसरत भरूचा की टीम के सदस्यों की मानें तो एक्ट्रेस हमास के हमले के बाद इजराइल में किसी जगह पर फंस गई हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। टीम के सदस्यों के अनुसार, नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2023 Haifa International Film Festival) में भाग लेने के लिए इजराइल गई थीं।
- Also Read : IND VS AUS 2023 : World Cup ओपनिंग मैच में ही ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा भारत! इस बात से खौफ खा रहे…

नुशरत को भारत लाने की कोशिश में टीम – Nushrat Bharucha
नुशरत भरूचा की टीम का कहना है कि वह अभिनेत्री को सुरक्षित भारत लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम उन्हें भारत सुरक्षित लाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक होंगी और सुरक्षित वापस लौटेंगी।”

इजराइल में गई सैकड़ों जान – Nushrat Bharucha
हाल ही में, हमास ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं। अभी तक वहां 300 लोगों की जान जा चुकी है और 908 घायल बताए जा रहे हैं। फिलिस्तीन समर्थक हमास विदेशियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि यरुशलम में मेघालय के 27 तीर्थ यात्री वहां फंसे हैं।
गाजा पट्टी से सटे इजराइल के कुछ गावों पर हमास के आतंकियों ने कब्जा भी कर लिया है और महिलाओं-बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है। इजराइल सेना के कई जवान और अधिकारी भी आतंकियों के कब्जे में हैं।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज