Nissan Magnite Kuro : Mahindra XUV200 की तबियत बिगाड़ने आ रही है निसान मैग्नाइट कूरो, दमदार इंजन और किलर लुक में मचायेंगी कहर
Nissan Magnite Kuro: Nissan Magnite Kuro is coming to spoil the health of Mahindra XUV200, it will wreak havoc with its powerful engine and killer looks.

Nissan Magnite Kuro: इन दिनों हर महीने कंपनियां एक से बढ़कर एक एसयूवी बाजार में उतार रही हैं। इसी के साथ इन गाड़ियों को अपडेट कर कंपनियां फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर रही हैं। इन कारों को काफी सेफ भी बनाया जा रहा है। इनमें शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसके चलते इनकी सेफ्टी रेटिंग भी अच्छी होती है अब मार्केट में एक ऐसी भी कार कदम रखने जा रही है जो इन सभी कारों को टक्कर देने के लिए काफी है।
कंपनी ने इसको लॉन्च कर दिया है और कुछ ही समय में ये सड़कों पर भी दिखेगी निसान मैग्नाइट के कूरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro) ये कार का डार्क एडिशन है और इसको फुल ब्लैक थीम पर लॉन्च किया गया है। कार में आपको कई बेहतरीन कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी के साथ डिजाइन में भी आपको नया पन दिखेगा।

Nissan Magnite Kuro का इंजन
मैग्नाइट कुरो एडिशन में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट पेश करना जारी रखा जाएगा, जो एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिएंट को शक्ति प्रदान करते हैं। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर 71 bhp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टर्बो पेट्रोल इंजन लगभग 99 bhp की पावर और 152 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। जहां तक मैग्नाइट कुरो की कीमत का सवाल है, उम्मीद है कि इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होगी।

Nissan Magnite Kuro – कार में वायरलेस चार्जर और क्लाइमेट कंट्रोल
इस एसयूवी कार में ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं। इसमें पैकेज थीम फ्लोर मैट्स के साथ बड़े IRVM दिए गए हैं। कार में वायरलेस चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Nissan Magnite Kuro एडिशन
Nissan Magnite के कुरो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। इसके ग्रिल से लेकर रूफ रेल, डोर हैंडल और अलॉय वील्स तक ब्लैक कलर के हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में LED हेडलाइट दी गई हैं। इसके अलावा, एसयूवी में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 8.0 इंच का टच डिस्प्ले और शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले 6 स्पीकर दिए गए हैं।
निसान के स्पेशल एडिशन में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है।

Nissan Magnite Kuro – 5 सीटर की कार
फिलहाल बाजार में मौजूद Nissan Magnite बाजार में 6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 17.4 से 19.34 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। इस कार में 999 cc का धाकड़ पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कंपनी की 5 सीटर की कार है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर