iPhone से कम कीमत में Nikon का नया कैमरा लांच, महंगे DSLR हो जाएंगे कबाड़, क्लिक कर सकेंगे शानदार फोटो और वीडियो – Nikon New Camera Launch
Nikon's new camera launched at a lower price than iPhone, expensive DSLRs will become junk, you will be able to click great photos and videos - Nikon New Camera Launch

Nikon New Camera Launch: अगर आप किसी कैमरा खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि आपको निकॉन कंपनी की तरफ से एक नया कैमरे Nikon ZF खरीदने का मौका मिल रहा है। इस कैमरे को भारत में लॉन्च किया गया है, दरअसल यह एक हाइब्रिड मिररलेस कैमरा है।
इस कैमरा को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि निकॉन जेड एफ कैमरा फोटो और वीडियो के लिए सबसे अलग साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें फुल-फ्रेम सेंसर और एक्सपीड 7 इमेज-प्रोसेसिंग इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरे की खूबियां यह फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स निकॉन जेड 9 और जेड 8 की बराबर की टक्कर का है।

कितनी है इनकी कीमत – Nikon New Camera Launch
निकॉन जेड एफ कैमरे के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 1,76,995 रुपये है। जिसे बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। आप इसे निकॉन के आउटलेट स्टोर के साथ निकॉन इंडिया की वेबसाइट से भी आराम से परचेज कर सकते हैं।
- Also Read : Maruti Swift : बाइक की कीमत में मिल रही Maruti Swift, जानिए बढ़िया ऑफर, फिर मत कहना बताया नहीं

जानिए इसके बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी – Nikon New Camera Launch
इस कैमरे के फीचर की बात करें तो इसे मॉडर्न क्रिएटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आपको इन-कैमरा 10-बिट-एन-लॉग वीडियो का फीचर दिया है। इसके साथ ही इसमें लीडिंग फोकस पॉइंट VR कैमरा है, जिससे आप शानदार बोकेह फोटो और वीडियो को क्लिक कर सकते हैं। इसमें पेरिफेरी पोजिशन और डेडिकेटेड मोनोक्रोम सेलेक्टर भी है। इसके अलावा इसमें AI कंट्रोल दिया गया है, जो इम्प्रेशन बैलेंस, स्किन सॉफ्टनिंग और एडवांस ऑटो जैसे कई फीचर्स के साथ है।

इन फीचर्स से आप शादी और फैशन फोटो और वीडियोग्रॉफी को अच्छे से कर सकते हैं। इसमें 4k यूएचडी/60 पी2 वीडियो रिकॉर्डिंग और 6k ओवरसैंपलिंग3 दिया है। ये कैमरा हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ उपल्ब्ध है।
- Also Read : Devrani Jethani Video: अब क्या करें इन लाडली बहनों का! झाड़ू लेकर आपस में भिड़ गई देवरानी-जेठानी

आप एक फोटोग्राफर यह वीडियोग्राफर है या फिर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं ? और किसी अच्छे कैमरे की आप तलाश में है तो निकॉन का यह कैमरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत भी इसके फीचर के हिसाब से सही है अगर आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं तो आप आसानी से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद भी सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कुछ भी करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।