New OnePlus Open: इंतजार खत्म! वनप्लस ले आया फोल्ड होने वाला फोन, डिस्प्ले, कैमरे से लेकर कीमत होगी इतनी
New OnePlus Open: The wait is over! OnePlus brought a folding phone, the price will be from display, camera to this

New OnePlus Open: OnePlus फैन्स के लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जिसे OnePlus Open के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें, Oppo Find N3 Fold को ही अलग नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। हालांकि यह फोन अपने लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बना हुआ है।
लॉन्च से ठीक कुछ दिनों पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी और इसके डिजाइन का खुलासा हो चुका है। वनप्लस ने अपने आगामी फोन का टीजर जारी कर इसके लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। ये फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा। कुछ दिन पहले यह फोन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के हाथ में भी देखा गया था।
- Also Read : Hair Care Tips: बालों को रखना है हेल्दी और घने तो बिल्कुल भी ना करें ये गलतियां, झड़ जाएंगे सारे बाल

दमदार कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट – New OnePlus Open
फोटोग्राफी के लिए, फोन 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा सेंसर हो सकता है। सामने की तरफ, फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
डिवाइस के मेन डिस्प्ले में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकता है। चूंकि, वनप्लस ने कुछ दिन पहले OxygenOS 14 जारी किया है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग वनप्लस ओपन भी इसपर काम करेगा। कहा जा रहा है कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी हो सकती है।
A true OnePlus experience awaits.
Opening Soon. pic.twitter.com/ruL733woE9
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 9, 2023
- Also Read : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया अपना मास्टर प्लान, बोले…

OnePlus Open के संभावित फीचर्स – New OnePlus Open
OnePlus Open में ग्राहकों को 7.82 इंच की इनरसाइड में OLED स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं कंपनी इसके आउटर साइड में 6.31 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। आउटर और इनर दोनों ही स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। लीक्स की मानें तो OnePlus Open ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
- Also Read : Intresting GK Question : बताएं, अगर राम के गार्डन में श्याम की मुर्गी ने अंडा दे दिया, तो अंडा किसका होगा?

स्पेसिफिकेशंस – New OnePlus Open
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो यह 7.82 इंच के भीतरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो OLED पैनल होगा। बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का बताया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस हो सकता है। इसके साथ 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरज देखने को मिल सकती है।

रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में इसके 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh बैटरी दी जा सकती है।