New Hero Hunk: Bullet का बंटा धार कर देगी हीरो की ये बाइक, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
New Hero Hunk: This bike of Hero will tear apart the Bullet, it will get amazing features along with a strong engine.

New Hero Hunk: भारत की लार्जेस्ट टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी Hero MotoCorp अब कम्यूटर बाइक सेगमेंट में नए Bike को लांच करने की तैयारी में है और कंपनी ऐसा प्लान बना रही है अब ऐसी जानकारी निकल के सामने आ रही है कि इस बाइक को एक बार फिर नए अवतार में मार्केट में पेश किया जा सकता है।

New Hero Hunk का पॉवरफुल इंजन
Hero Hunk New Model के पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो इसमें 149CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी।

New Hero Hunk फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो ग्राहकों को इसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। बता दें कि ऐसे भावना है कि इस बार कंपनी इस नई बाइक में नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी प्रदान कर सकती है।

New Hero Hunk 2024 की माइलेज
क्योंकि कंपनी अपनी इस बाइक में लगभग 180 cc के इंजन का इस्तेमाल करने जा रही है। इसलिए इसकी माइलेज थोड़ी कम हो सकती है। फिलहाल कयास लगाया जा रहा है की यह बाइक लगभग 35-40 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। जिसमें आपको लगभग 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा सकता है।

New Hero Hunk देखने मिलेंगी नए अवतार में
इसके अलावा इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। मीडिया में इस बाइक को लेकर कई खबरें छापी जा चुकी है। हीरो हंक का डिजाइन बहुत ही यूनिक था। उस समय इसे सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखा जाएगा।