New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
New-Gen Renault Duster: New Renault Duster is coming to defy Thar and Brezza, will make a tremendous entry in the market with great features.

New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
New-Gen Renault Duster: रेनो डस्टर एसयूवी भारतीय बाजार में लगभग एक दशक तक रही और फिर 2022 अलविदा कह गई. वर्तमान में फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनो के पास भारतीय पोर्टफोलियो में तीन मॉडल- क्विड हैचबैक, ट्राइबर एमपीवी और काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी हैं.
लेकिन, रेनो अब भारत में नई पीढ़ी के साथ डस्टर ब्रांड को फिर से लाने के लिए तैयारी कर रही है. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगली पीढ़ी की डासिया डस्टर 29 नवंबर 2023 को पुर्तगाल में ग्लोबल डेब्यू करेगी. बता दें कि इसे रेनो डस्टर नाम से भी जाना जाता है. भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.
- ये भी पढ़ें : Chandr Grahan: अमीर बना देगा चंद्र ग्रहण में इन 2 चीजों का दान, हमेशा भरा रहेगा धन का भंडार

New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
डिजाइन – New-Gen Renault Duster
मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि रेनॉल्ट नई डस्टर का थ्री-रो मॉडल पेश करेगी, जो डेसिया बिगस्टर एसयूवी पर आधारित होगी. आगामी डस्टर का डिज़ाइन और स्टाइल बिगस्टर से प्रेरित होगा, जिसमें एक बॉक्स जैसा मजबूत लुक मिलेगा.
फ्रंट फेसिया में फ्रेश डिज़ाइन वाली ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप, फेंडर और इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेटों के साथ एक नया बम्पर मिलेगा. एसयूवी में आगे की तरफ पारंपरिक डोर हैंडल, एक नए डिज़ाइन वाला रियर बम्पर, ट्राइएंगुलर शेप के टेललैंप और पीछे की तरफ सी-पिलर पर लगे डोर हैंडल होंगे.
- ये भी पढ़ें : Morning Breakfast Recipe : आज Breakfast में कुछ नया बनाएं स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर वेजिटेबल चीला-Vegetable Cheela

New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
थ्री-लाइन वाली डस्टर – New-Gen Renault Duster
थ्री-लाइन वाली डस्टर को बिगस्टर कहा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नई डस्टर में एक थ्री-लाइन वाला सिबलिंग भी मिलेगा, जिसे बिगस्टर एसयूवी कहा जाएगा. संभावना है कि इसे 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. इसका ग्लोबल डेब्यू अगले साल किसी समय होगा.
- ये भी पढ़ें : Smart TV Converter : नहीं लेना पड़ेगा नया TV, 2500 रुपए में पुराना टीवी ही हो जाएगा स्मार्ट, OTT भी चलेगा

New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
दमदार इंजन और शानदार माइलेज – New-Gen Renault Duster
कार में अब कंपनी तीन इंजन ऑप्शन देने जा रही है. इसमें आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर हाईब्रिड और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा. 1.0 लीटर इंजन की बात की जाए तो ये 120 बीएचपी की पावर, 1.2 लीटर इंजन 140 बीएचपी की पावर और 1.3 लीटर इंजन 170 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा.
- ये भी पढ़ें : IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ

New-Gen Renault Duster: Thar और Brezza की निंदिया उड़ाने आ रही है नई रेनो डस्टर, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मारेंगी जबरदस्त एंट्री
माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा. वहीं कार का हाईब्रिड मॉडल 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी. फिलहाल कंपनी ने कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि कंपनी 2025 में डस्टर को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करेंगी.