New Ganesh Song 2023 : गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सुनें ये भजन, गणराया मोरया…..
New Ganesh Song 2023, Ganesh Bhajan, Shri Ganesh Bhajan, Ganesh Ji Bhajan, Morning Ganesh Bhajans,
New Ganesh Song 2023 : हिन्दु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जहां भगवान गणेश का वास होता है, वहां पर रिद्धि-सिद्धि, शुभ और लाभ का वास भी होता है। जब सुबह-सुबह हमें भगवान के भजन सुनने के लिए मिलें तो हमारा चित्त भी शांत रहता है और पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है। भगवान गणेश के भजन सुनने से बुद्धि, समृद्धि और शुभता बढ़ती है। भगवान गणेश हर काम को निर्विध्न सफल करते हैं। ऐसे में गणेशोत्सव के इन 10 दिनों को ख़ास बनाने के लिए आप गणेश भगवान (Lord Ganesha) के कुछ बेस्ट गाने, भजन और आरती को सुनकर इसे और भी ज्यादा भक्तिमय बना सकते है।
“ताप्ती दर्शन” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज में आज सुनें गणेजी के चमत्कारी भजन जो कि नए स्वरूप में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में अब तक 4.25 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। इसे शहनाज अख्तर के द्वारा गाया गया है। आज दिन मंगलवार की शुरूआत करें स्पेशल भजन गणराया मोरया (New Ganesh Song 2023)……
आज सुनें (New Ganesh Song 2023)
Credit: Nova Spiritual India