Navratri Traditional Look: नवरात्र में ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, हर कोई करेगा तारिफ
Navratri Traditional Look: Follow these special tips for traditional look in Navratri, everyone will praise

Navratri Traditional Look: दुर्गा पूजा एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जिसे देवी दुर्गा की पूजा के लिए धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान लोग लगातार नौ दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा और आराधना करते हैं। यह पूजा आत्मा की शक्ति, साहस और शक्ति का प्रतीक है। ऐसे में लोग इसे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।
दुर्गा पूजा के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें गरबा और डांडिया भी शामिल हैं। तो हम आपके लिए ऐसी तीन टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि आप बेस्ट लुक कैसे पा सकती हैं।

ट्रेडिशनल ज्वेलरी करें वियर (Traditional Jewellery Designs) – Navratri Traditional Look
इस बार दुर्गा पूजा में आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी वियर (Navratri Traditional Look) कर सकती हैं। इसके लिए आपके कान की बालियां, हार, मांग टीका और हाथ फूल स्टाइल कर सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरीके की एक्सेसरीज काफी अच्छी लगती हैं। आप भी इस बार इन्हें वियर करें। इससे आपको बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

ट्राई करें न्यूड मेकअप (Nude Makeup Look For Durga Puja) – Navratri Traditional Look
अगर आप हमेशा नो-मेकअप लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो आप मेकअप के लिए कलर शेड का चुनाव करते समय अपने स्किन टोन को जरूर ध्यान में रखें। न्यूड मेकअप को ब्राइट और बोल्ड कलर के आउटफिट के साथ कैरी करें। इससे आप देखने में बेहद क्लासी दिखाई देंगी।
- Also Read : CBSE Exams : साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दोनों देना जरूरी नहीं, आगामी साल से नई व्यवस्था लागू

मेकअप और हेयर स्टाइल (Makeup And Hair Style) – Navratri Traditional Look
ट्रेडिशनल लुक बिना मेकअप के लगभग अधूरा है और एक प्यारा सा हेयर स्टाइल इसे सुंदर बनाने का काम करता है। परफेक्ट लुक के लिए न्यूड बेस के साथ बोल्ड आईज और साड़ी के हिसाब से खूबसूरत सा बन बन सकती हैं। साड़ी के साथ बना हुआ जुड़ा आप एक्सेसरीज से सजा सकती हैं या चाहे तो इस पर गजरा भी लगाया जा सकता है। साड़ी के अलावा आप दुर्गा पूजा के मौके पर सूट या फिर लहंगा भी पहन सकती हैं।
यह भी ब्यूटीफुल इंडियन आउटफिट (Navratri Traditional Look) है, जो ट्रेडिशनल मौके पर अच्छे लगते हैं। इन टिप्स के जरिए जब आप अपना दुर्गा पूजा ट्रेडिशनल लुक क्रिएट (Navratri Traditional Look) करेंगी तो आपकी सुंदरता को देखकर हर कोई मोहित हो जाएगा। दुर्गा पूजा के मौके पर बंगाली लुक सबसे ज्यादा प्यारा लगता है आप इसे भी क्रिएट कर सकती हैं। आजकल ट्रेडिशनल फ्यूजन भी काफी चलन में है।

मौनी रॉय लुक – Navratri Traditional Look
दुर्गा पूजा के लिए अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो स्टाइलिश भी हो तो आप इस तरह की फ्रिल वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भी प्यारी लगती है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज