Navratri shubhkamnaye 2023: इन मैसेजेस से दें अपने प्रियजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं
Navratri shubhkamnaye 2023: Wish Navratri to your loved ones with these messages
माँ के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं।
Navratri shubhkamnaye 2023: नवरात्रि 9 दिनों तक चलने वाला हिन्दूओं का पावन त्योहार है। मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार तिथि पर माता के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना और कलश स्थापना के साथ आरंभ होगी।
घंटो की झनकार व माता के जयकारे से पूरा देश गुंजायमान हो (Happy Navratri 2023) उठा है। शेर पर सवार होकर माता अपने भक्तों के घर पधारने (Happy Navratri Wishes In Hindi) वाली हैं। हर कोई घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहा है।
- Also Read : Maruti Swift : बाइक की कीमत में मिल रही Maruti Swift, जानिए बढ़िया ऑफर, फिर मत कहना बताया नहीं
मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन विधि विधान से देवी दुर्गा के स्वरूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, मां कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा माता का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहता है। ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन को मैसेज के द्वारा बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी नवरात्रि !

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है,
ज़िंदगी मिलती है,
रोतों को हंसी मिलती है,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- Also Read : Devrani Jethani Video: अब क्या करें इन लाडली बहनों का! झाड़ू लेकर आपस में भिड़ गई देवरानी-जेठानी

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
नवरात्रि की शुभकामनाएं !
- Also Read : College Dance Video: कॉलेज की लड़कियों ने फेरवेल पार्टी में मचाई गदर, साड़ी पहनकर किया धांसू डांस

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
Happy Navratri 2023