Navratri Kanya Pujan 2023: कब करवाना चाहिए कन्या भोजन सप्तमी, अष्टमी या नवमी, कन्या पूजन से मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति, जानें इसका महत्व
Navratri Kanya Pujan 2023: When should Kanya Bhojan be organized - Saptami, Ashtami or Navami, Kanya Pujan gives relief from all problems, know its importance.

Navratri Kanya Pujan 2023: नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. व्रत रखने वाले भक्त कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं. कन्याओं को देवी मां का स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कन्याओं को भोजन कराने से घर में सुख, शांति एवं सम्पन्नता आती है.
कन्या भोज के दौरान नौ कन्याओं का होना आवश्यक होता है. इस बीच यदि कन्याएं 10 वर्ष से कम आयु की हो तो जातक को कभी धन की कमी नही होती और उसका जीवन उन्नतशील रहता है.
- ये भी पढ़ें : Mouni Roy Killer Look: मौनी रॉय के नए हॉट लुक ने बढ़ाया इन्टरनेट का पारा, अब चढ़ रहा बोल्डनेस का खुमार, शेयर की किलर फोटोज

कन्या पूजन से मां अंबे होती हैं प्रसन्न – Navratri Kanya Pujan 2023
कन्याओं को अपनी सामर्थ्यनुसार भोजन जरूर कराएं. जिसमें खीर, पूरी, हलवा और अन्य प्रकार की मिठाई का भोग लगाकर उनसे खाने के लिए निवेदन करें. भोजन के बाद कन्याओं को दक्षिणा के रूप में फल और पैसे आदि दें और उनके पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें. मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर करती हैं.

कन्या पूजन करने के लाभ – Navratri Kanya Pujan 2023
मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां आदिशक्ति दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. माता रानी की कृपा से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

अष्टमी और नवमी में कन्या पूजन का महत्व – Navratri Kanya Pujan 2023
नवरात्रि में व्रत रखने के साथ साथ कन्या पूजन भी किया जाता है. नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि में 9 कन्याओं को माता का स्वरूप मानकर पूजा जाता है. अगर कन्याओं की आयु 10 वर्ष से कम हो तो उत्तम रहता है. कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. इस दिन जो कन्याएं आपको घर आती है उन्हें लाल चुनरी जरूर दें.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता और बंता एक शादी में गये, संता ने एक व्यक्ति के खाने की प्लेट में टीशु पेपर देखा…

पूरी 9 कन्या न मिलने पर कैसे करे – Navratri Kanya Pujan 2023
अगर कन्या पूजन के दौरान कोई कन्या कम रह जाती है, तो उसकी पूरी थाली पूरी-हलवा चने का प्रसाद और गिफ्ट-पैसे आदि बाहर किसी मंदिर में दे आएं या फिर कहीं बाहर जाकर किसी कन्या को पकड़ा दें. इसके साथ ही, कन्या के वहीं पर पैर छूना न भूलें.