Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Navratri 9th Day Maa Siddhidatri: Worship Maa Siddhidatri like this on Mahanavami of Navratri, you will get fame, strength and wealth, all your wishes will be fulfilled.

Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : शारदीय नवरात्रि की समाप्ति मां दुर्गा के नवमं स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा से होती है. नव दुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं. शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है.
मां सिद्धिदात्री का स्वरूप- मां सिद्धिदात्री के पास अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, गरिमा, लघिमा, ईशित्व और वशित्व यह 8 सिद्धियां हैं. मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं. मां के चार हाथ हैं. मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और च्रक धारण किया है. मां सिद्धिदात्री को माता सरस्वती का रूप भी मानते हैं.
- ये भी पढ़ें : OnePlus Open : वनप्लस को धुल चटाएंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में मिलेगे तगड़े फीचर्स

Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
माता सिद्धिदात्री का स्वरूप – Navratri 9th Day Maa Siddhidatri
मां के स्वरूप के बारे में बताएं तो पुराणों के अनुसार माता सिद्धिदात्री मां लक्ष्मी का एक रूप ही है. मां लक्ष्मी की भांति ही वह कमल पर विराजमान रहती है और उनकी भी चार भुजाएं हैं. जिनमें से प्रत्येक भुज में शंख चक्र और कमल का फूल विराजमान है. वही शास्त्रों के अनुसार माता सिद्धिदात्री सभी आठ सिद्धियों की देवी होती है.
जिन्हें अणिमा, ईशित्व, वशित्व, लघिमा, गरिमा, प्राकाम्य, महिमा और प्राप्ति के नाम से जाना जाता है. वही माता सिद्धिदात्री की पूजा करने से इन सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है. मां सिद्धिदात्री अंतिम ये सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं. नवदुर्गाओं में मां सिद्धिदात्री अंतिम हैं.
नवरात्र-पूजन के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है. इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है. सृष्टि में कुछ भी उसके लिए मुश्किल नहीं रह जाता है. ब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य उसमें आ जाती है.
- ये भी पढ़ें : IFS officer Tamali Saha : Deepika और Katrina को टक्कर देती हैं ये अफसर, 22 साल की उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि (Maa Siddhidatri Puja Vidhi) – Navratri 9th Day Maa Siddhidatri
शारदीय नवरात्रि की नवमी पर स्नान के बाद गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें और माता को कुमकुम, मौली, अक्षत, हल्दी, गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. कन्या भोजन के लिए बनाए प्रसाद हलवा, चना, पूड़ी का प्रसाद चढ़ाएं. “ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.
अब 9 कन्याओं का पूजन करें, कुमकुम का टीका लगाएं, उन्हें लाल चुनरी ओढ़ाएं. अब कन्याओं के साथ एक बटुक को भोजन खिलाएं. दान-दक्षिणा दें और कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा करें. पूरे विधि विधान से देवी के सहस्त्रनामों की हवन में आहुति दें और फिर नवमी तिथि समाप्त होने के बाद ही व्रत का पारण करें.
- ये भी पढ़ें : Flipkart Big Dussehra Sale : सैमसंग के महंगे फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, सेल में 44 हजार रुपए कम हुई कीमत

Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
यह मंत्र का जाप है जरूरी – Navratri 9th Day Maa Siddhidatri
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।
ॐ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा ।।
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion : अगर आप एक जीनियस हैं तो 1 Minute में बता देंगे तस्वीर में क्या गलती हैं

Navratri 9th Day Maa Siddhidatri : नवरात्रि की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की करें ऐसे पूजा, मिलेगा यश, बल और धन, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी
मां सिद्धिदात्री के उपाय (Maa Siddhidatri Upay) – Navratri 9th Day Maa Siddhidatri
महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री को 9 कमल के फूल लाल कपड़े में रखकर अर्पित करें और फिर चौमुखी घी का दीपक लगाकर ‘ॐ सिद्धिदात्र्यै नम:।’ का 108 बार जाप करें. 9 कन्याओं को श्रृंगार सामग्री दें. मान्यता है इससे पूरे 9 दिन की पूजा सफल होती है, व्रत का शीघ्र फल प्राप्त होता है. मान्यता है मां सिद्धिदात्री की इस विधि से पूजा करने पर परिवार में सुख-शांति आती है, सौभाग्य में वृद्धि होती है.