Navratri 8th Day Maa Mahagauri : नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की करें ऐसे पूजा, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति, घर में आएगी सुख-समृद्धि
Navratri 8th Day Maa Mahagauri: Worship Maa Mahagauri like this on the eighth day of Navratri, you will get relief from all troubles, happiness and prosperity will come to your house.

Navratri 8th Day Maa Mahagauri : नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन का महत्व बहुत अधिक होता है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. 22 अक्टूबर, रविवार को शारदीया नवरात्रि का आठवां दिन है. शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना की जाती है.
मां महागौरी का रंग अंत्यत गोरा है. इनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं. मां का स्वभाव शांत है. आइए जानते हैं मां महागौरी की पूजा विधि, महत्व, मंत्र, भोग और आरती…
- ये भी पढ़ें : Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए

मां महागौरी की पूजा विधि (Maa Mahagauri Puja Vidhi) – Navratri 8th Day Maa Mahagauri
महाष्टमी वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद कलश पूजन कर गणपति भगवान का स्मरण करें. फिर सभी देवी देवताओं के पूजन के बाद मां महागौरी की पूजा शुरू करें. माता को पहले पंचामृत से स्नान कराएं.
उन्हें गुड़हल का फूल, रोली, कुमकुम, अक्षत, सिंदूर, पान, पान, सुपारी, लौंग का जोड़ा, सुपारी, धूप, दीप, इलायची, बताशा आदि अर्पित करें. माता के श्रृंगार के बाद उन्हें सफेद मिठाई का भोग जरूर लगाएं. भोग के बाद माता के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ और कथा पढ़ें. अब, आरती करके भगवान से अपनी गलती का क्षमा याचना मांग लें.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : अगर हैं आपका दिमाग शातिर तो हाथियों के झुंड के बीच छिपे दिल को 15 सेकेंड में ढूंढ कर दिखाइए…

ऐसा है माता का स्वरूप – Navratri 8th Day Maa Mahagauri
सांसारिक रूप में इनका स्वरूप बहुत ही उज्जवल कोमल, श्वेत वर्ण और श्वेत वस्त्रधारी है. देवी महागौरी को गायन-संगीत प्रिय है और वह सफेद वृषभ यानी बैल पर सवार हैं. मां का दाहिना हाथ अभयमुद्रा लिए हुए हैं और नीचे वाले हाथ में शक्ति का प्रतीक त्रिशूल है.
वहीं बायें वाले हाथ में शिव का प्रतीक डमरू और नीचे वाला हाथ भी भक्तों को अभय दे रहा है. मां के हाथ डमरू होने के कारण इनको शिवा भी कहा जाता है. मां का यह स्वरूप बेहद शांत और दृष्टिगत है. इनकी पूजा करने मात्र सभी व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
- ये भी पढ़ें : Diwali Special Business: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, एक दिन में होगी 10,000 की कमाई, देखते ही देखते बन जाओगे करोड़पति…

देवी महागौरी की पूजा का महत्व – Navratri 8th Day Maa Mahagauri
मां महागौरी राहु ग्रह की स्वामी हैं. वो कुंडली में राहु की प्रतिकूल स्थिति के कारण होने वाले सभी कष्टों को दूर करती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उपलब्धियों का आशीर्वाद देती हैं. साथ ही मां साधक के मन से भ्रम दूर करती हैं और सफल जीवन जीने की आशा और आत्मविश्वास जगाती हैं.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े, इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
मां गौरी का भोग (maa gauri ka bhog) – Navratri 8th Day Maa Mahagauri
नवरात्रि में माता को भोग चढ़ाने का विशेष महत्व है. आठवें दिन महागौरी को नारियल या उससे बनी मिठाइयों का भोग लगाने का विधान है, इससे मां खुश होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। ऐसे में आप माता के लिए नारियल के लड्डू चढ़ा सकते हैं.

मां गौरी की पूजा मंत्र (maa gauri mantra) – Navratri 8th Day Maa Mahagauri
नवरात्रि के आठवें दिन बड़े विधि-विधान से मां गौरी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान माता के पूजा मंत्रों का पाठ अवश्य करें. इससे प्रसन्न होकर मां आपके जीवन में सौभाग्य और खुशियां प्रदान करती हैं.
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥