Navratri 7th Day: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से दूर होता है अकाल मृत्यु का भय, करें ऐसे पूजा, जीवन में आएंगी खुशियां…
Navratri 7th Day: Worship of Maa Kalratri on the 7th day of Navratri removes the fear of untimely death, worship like this, happiness will come in life...

Navratri 7th Day, Shardiya Navratri 2023: नवरात्र का सातवां दिन मां दुर्गा के स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा के लिए समर्पित है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करती हैं. साथ ही उन्हें वीरता और साहस का प्रतीक माना गया है. मां काली की आराधना करने से जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्र का सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा विधि.
- ये भी पढ़ें : Mouni Roy Killer Look: मौनी रॉय के नए हॉट लुक ने बढ़ाया इन्टरनेट का पारा, अब चढ़ रहा बोल्डनेस का खुमार, शेयर की किलर फोटोज

मां कालरात्रि का स्वरूप – Navratri 7th Day
देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है. गधे पर विराजमान देवी कालरात्रि के तीन नेत्र हैं. मां की चार भुजाओं में खड्ग, कांटा (लौह अस्त्र) सुशोभित है. गले में माला बिजली की तरह चमकती है. इनका एक नाम शुभंकरी भी है. भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय, शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की पूजा अचूक मानी जाती है.
- ये भी पढ़ें : Murga Bomb Viral Video : दिवाली से पहले मार्केट में आया मुर्गा बम, ऐसा फटा की हंसी से लोटपोट हो गए लोग

मां कालरात्रि पूजा विधि (Maa Kalratri Puja Vidhi) – Navratri 7th Day
मां कालरात्रि की पूजा दो तरीके से की जाती है. एक तंत्र-मंत्र के उपासक द्वारा और दूसरा शास्त्रीय पूजन. गृहस्थ लोगों को मां की शास्त्रीय विधि से पूजा करना चाहिए. देवी की पूजा में नीले रंग का उपयोग करें. माता के इस रूप को गुड़ का भोग अति प्रिय है. रात रानी या गेंदे के फूल अर्पित कर घी का दीपक लगाएं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पूजा में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें.
शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए लिए रात्रि में स्नान कर लाल वस्त्र पहने और 108 बार नर्वाण मंत्र – “ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ ” का जाप करें. मान्यता है इससे शुभ परिणाम मिलेंगे. अब देवी की आरती कर गुड़ का प्रसाद सभी में बांट दें. ध्यान रहे मां कालरात्रि का पूजन किसी गलत उद्धेश्य से न करें वरना इसके अशुभ परिणाम मिलते हैं.
- ये भी पढ़ें : Aunty Ka Video: मां ने 2 मिनट में तुड़वा दी बेटे की लव मैरिज, लोग बोले- आंटी रॉक्स, शादी तोड़ने का टोटका नंबर 1

मां कालरात्रि को अर्पित करें ये फूल – Navratri 7th Day
मां का रंग नीला होता है जो अंधेरे के समान होता है. इसलिए इन्हें रात में खिलने वाला फूल पसंद होता है. रात की रानी का फूल मां की पूजा में चढ़ाने से डर और अकाल मृत्यु का डर भी खत्म हो जाता है.
- ये भी पढ़ें : Aunty Ka Video: मां ने 2 मिनट में तुड़वा दी बेटे की लव मैरिज, लोग बोले- आंटी रॉक्स, शादी तोड़ने का टोटका नंबर 1
मां कालरात्रि का प्रिय भोग -Navratri 7th Day
नवरात्रि के सातवे दिन की पूजा में माता कालरात्रि को आप गुड़ का भोग लगाएं. इससे देवी कालरात्रि प्रसन्न होती है.
- ये भी पढ़ें : New Honda E-Clutch : होंडा बाइक में लाया कार वाला फीचर, अब बिना क्लच दबाए बदल पाएंगे गियर, लेकिन माइलेज हो जाएगा इतना!

मां कालरात्रि की पूजा का फायदे – Navratri 7th Day
1. मां कालरात्रि भयानक दिखती हैं लेकिन वे शुभ फल देने वाली हैं.
2. मां कालरात्रि से काल भी भयभीत होता है. ये देवी अपने भक्तों को भय ये मुक्ति और अकाल मृत्यु से भी रक्षा करती हैं.
3. शत्रुओं के दमन के लिए भी इस देवी की पूजा की जाती है.