skip to content

Navratri 2024: बैतूल में नवरात्र अष्‍टमी पर भजन संध्या का आयोजन, नागपुर के गायक और गायिका देंगे शानदार प्रस्तुति

Published on:

Navratri 2024: बैतूल में नवरात्र अष्‍टमी पर भजन संध्या का आयोजन, नागपुर के गायक और गायिका देंगे शानदार प्रस्तुति

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Navratri 2024 : बैतूल। प्रमुख सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति सांई नवरात्र उत्सव समिति, बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्र (Navratri 2024) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर माँ दुर्गा, शंकर जी, सांई बाबा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक भक्ति की बयार बहेगी।

Navratri 2024 – नवरात्र में भजन संध्या का आयोजन 

इसी अवसर पर 10 अक्टूबर गुरुवार को देवी जी-खाटू श्याम बाबा एवं सांई बाबा के भजनों की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागपुर के भजन गायक हर्ष शर्मा एवं निहारिका पुरोहित शानदार भजनों (Navratri 2024) की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम 10 अक्टूबर को रात्रि 8:30 बजे से एक्सिस बैंक के सामने, कालेज रोड, सिविल लाइन्स, बैतूल में आयोजित किया जाएगा। समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थिति की अपील की है।