Murmure Viral Video: फैक्ट्री में मुरमुरे बनते देख लिया तो चटकारे लेकर भेलपूरी खाना भूल जाएंगे, वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन…
Murmure Viral Video: If you see puffed rice being made in the factory, you will forget to eat Bhelpuri, people gave such reactions after watching the video.

Murmure Viral Video: फैक्ट्री में मुरमुरे बनते देख लिया तो चटकारे लेकर भेलपूरी खाना भूल जाएंगे, वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Murmure Viral Video: भारत में भेलपूरी एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड है. इसे मुरमुरे (पफ्ड राइस), सेव, कटी हुई सब्जियां, तीखी-खट्टी इमली की चटनी मिलाकर तैयार (Murmure Viral Video) किया जाता है. साथ ही स्वाद बढ़ाने के लिए कुछ चटपटे मसाले और नींबू भी मिलाते हैं. स्ट्रीट फूड स्नैक, पार्टी एपेटाइजर या आराम से टहलते हुए इसका क्विक बाइट लेने का अलग मजा है.
खास बात ये है कि हर शहर में आपको इसकी वैरायटी मिल जाएगी. लेकिन जिस मुरमुरे को आप चटकारे लेकर खाते हैं, क्या कभी सोचा है कि उसे बनाया कैसे जाता है? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल (Murmure Viral Video) हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद आप इसे खाना बंद कर देंगे.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : चलिए बताओ कितना तेज हैं आपका दिमाग, 5 सेकंड में तस्वीर में छिपी बत्तख को ढूंढ कर बताएं…

Murmure Viral Video: फैक्ट्री में मुरमुरे बनते देख लिया तो चटकारे लेकर भेलपूरी खाना भूल जाएंगे, वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इतनी गंदगी के बीच बनता है मुरमुरा – Murmure Viral Video
सोशल मीडिया पर एक मुरमुरा फैक्ट्री का वीडियो शेयर किया गया. इसमें जब लोगों ने देखा कि आखिर कैसे बनाए जाता है मुरमुरा, तो उनकी उबकाई निकल गई. जिस मुरमुरे को हम इतने चौ से खाते हैं, उसे पैरों से रौंदकर बनाया जाता है. सबसे पहले चावल को पैरों से ही धोया जाता है. इसके बाद उन्हें सुखाकर उससे मुरमुरा (Murmure Viral Video) बनाया जाता है. इन सारी प्रक्रियाओं में सिर्फ पैरों का ही इस्तेमाल होता है. चावल को धूल-मिट्टी के साथ ही सुखाया जाता है.
- ये भी पढ़ें : Ceiling Fan Cleaning tips : दिवाली से पहले पंखा साफ करने की निंजा टेक्निक, 2 चीजों से करें सफाई, चमक उठेगा कोना-कोना
देखें वीडियो – Murmure Viral Video
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2.30 मिलियन बार देखा गया और हजारों लोगों ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. एक शख्स ने इस तरह से बनाए जाने वाले मुरमुरों को न खरीदने की अपील करते हुए कहा कि इन मुरमुरों को न खरीदें, उन छोटे विक्रेताओं से खरीदें जो इसे छोटे पैमाने पर बना रहे हैं. हमारे गांव में भी इसे बनाने का बहुत पुराना तरीका है और वे कई चीजों को भूनने के लिए मिट्टी के बड़े चूल्हे का ही इस्तेमाल करते हैं. बर्तनों का उपयोग करके मुरमुरे बनाए जाते हैं और वे साफ और टेस्टी भी होते हैं.
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)