Multai Fire News: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगोना कला गांव में सोमवार को दो घरों में अचानक दोपहर में आग लग गई। आग लगने का कोई कारण सामने नहीं आया है। लेकिन किचन से आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से ₹2 लाख का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया। यह राहत की खबर है कि घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Multai Fire News: आग लगने से हुआ 2 लाख का नुकसान
मुलताई के मंगोना कला गांव में सोमवार सुखदेव साहू और सहदेव साहू इन दोनों के घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घरों में आग लगी। इसके बाद गांव वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग और फैल चुकी थी।
सहदेव साहू ने बताया कि घटना में घर की कच्ची छत और सामान जल गया है। आग कैसे लगी इसके बारे में कुछ नहीं पता है। आग लगने पर घर के सभी लोग बाहर आ गए, जिससे उन्हें कुछ नहीं हुआ। किचन से आग लगने की बात सामने आई है।