skip to content

Multai Assembly News: मुलताई विधानसभा क्षेत्र के विकास में विधायक सुखदेव पांसे का महत्वपूर्ण योगदान: गायकवाड

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Multai Assembly News:(बैतूल)। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के विधायक एवं मंत्री रहते हुए मुलताई विधानसभा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण जिले के विकास में उनका योगदान रहा है।मुलताई क्षेत्र में उनके रहते हुए सबसे ज्यादा बांध बने हैं, जिससे मुलताई का सिंचाई रकबा जिले में सबसे ज्यादा बढ़ने जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के लिए बैतूल क्षेत्र के घोगरी बांध से पेयजल योजना के लिए पट्टन एवं मुलताई के गांवों को पेयजल से जोड़ा है जिससे प्रत्येक घर में नल से पानी मिलेगा, सभी माताओं बहनों को पानी की समस्या से पूर्ण रूप से राहत मिलेगी।

यह बात बुधवार को किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार रही है, बिना भेदभाव के बैतूल जिले को मंत्री पद दिए हैं, पहले रामजी महाजन, डॉ अशोक साबले, प्रताप सिंह उईके और राज्य मंत्री राजेंद्र जायसवाल को बनाकर बैतूल का मान सम्मान बढ़ाया है।

अगर बीजेपी बेईमानी नहीं करती तो 5 साल कांग्रेस की सरकार रहती तब मध्यप्रदेश में मुलताई तथा बैतूल जिले की तस्वीर और भी अच्छी होती। सरकार के गिरने और विधायक सुखदेव पांसे का मंत्री पद जाने से नगर के लोग दुखी है,क्योंकि मुलताई विकास की जो इबारत श्री पांसे लिखना चाह रहे थे। वह कहीं न कहीं अधूरी छूट गई है, जिससे लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Leave a Comment