Multai Accident News: मुलताई। नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के सीमा क्षेत्र में मार्ग से जा रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। गुरुवार रात में ग्राम पथ्रोदा, थाना मालखेड़ा जिला अलवर, राजस्थान निवासी मौसम पिता महामल खान 38 साल और शहाबुद्दीन 45 साल बाइक पर सवार होकर मुलताई से बैतूल की ओर जा रहे थे।
नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के सीमा क्षेत्र में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौसम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शहाबुद्दीन के कंधे, पैर और सिर में चोट आई। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। वहां उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।