MP Weather Update: मप्र में फिर बदलने वाला हैं मौसम, सोमवार से आएगा बदलाव, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने…
MP Weather Update: Weather is going to change again in Madhya Pradesh, change will come from Monday, know what the Meteorological Department said...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 90% हिस्से से मानसून की वापसी हो चुकी है। अब केवल कुछ ही स्थान ऐसे हैं जहां मानसून सक्रिय है। पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल और रीवा संभागों के कुछ हिस्सों में ही मानसून है। यहां भी मानसून के जल्द ही विदा होने के आसार हैं। शनिवार को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। आसमान की पूरी तरह साफ हो जाने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तीखी धूप निकली।
रात में हवाओं के चलते ठंड का एहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा। इससे प्रदेश में कुछ नमी आ सकती है। इसके प्रभाव से कहीं-कहीं मध्य प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं। इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। प्रदेश में तीखी धूप ने शनिवार को लोगों को परेशान किया।
- Also Read : Majedar Paheliyan : आँखें हैं पर अंधी हूँ, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ, बतलाओ तो मैं कौन हूँ?
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान – MP Weather Update
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे हवाओं का रुख बदलेगा। इस अवधि में नमी आने से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ बारिश भी हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तो रात के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। अगले एक पखवाड़े तक ठंड का असर तेज हो जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर – MP Weather Update
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। उसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ वर्षा भी हो सकती है। हवाओं का रुख बदलने से मप्र में भी दिन के तापमान में कुछ गिरावट एवं रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

इन जिलों से विदा हुआ मौसम – MP Weather Update
मौसम विभाग की अनुसार मुरैना, श्योपुरकलां, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और धार , भोपाल, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज