skip to content

MP Weather Update: एमपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Published on:

MP Weather Update: एमपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP Weather Update: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। एमपी में बैतूल समेत कई जिलों में ठंड का एहसास होने लग गया है। पिछले तीन-चार दिनों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है, जिससे करके की ठंड पड़ेगी। कुछ जिलों में तापमान स्थिर बना हुआ है। नवंबर के आखिरी तक ग्वालियर चंबल के इलाकों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती हैं। दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

MP Weather Update: एमपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

MP Weather Update: जानें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

एमपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तापमान में गिरावट तथा कई जिलों का तापमान स्थिर बना हुआ है। एमपी के इन जिलों में पचमढ़ी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 15.6, भोपाल में 13.4 बालाघाट में 12, जबलपुर में 14.5, उमरिया में 12.6, मंडला में 10.8, सिवनी में 15, नौगांव में 12.5, उज्जैन में 14.4, ग्वालियर में 15.1 और डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

वहीं इन जिलों में भोपाल में 30.5, इंदौर में 29.9, उज्जैन में 30.7 ग्वालियर में 32, पचमढ़ी में 24.6, और जबलपुर में 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

MP Weather Update: पड़ेगी कड़ाके की ठंड

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में नवंबर के आखिरी से कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। वहीं दिसंबर-जनवरी इन दो महीना में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिसंबर तथा जनवरी महीने में कोहरे तथा कोल्ड वेव की स्थिति बनने की आशंका जताई है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।