MP Weather Update : नवंबर का महीना शुरू हो गया है वही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में दिन में तेज धूप देखने को मिलते हैं वहीं शाम होते ही ठंडक महसूस होने लग गई है। मौसम विभाग की मानें तो 15 नवंबर के बाद कई जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।
MP Weather Update- तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में तापमान में गिरावट देखी गई है। कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ है। एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है। वहां का न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
भोपाल की बात करें तो वहां रात के समय का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज हुआ है। वहीं अन्य 32 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। रात के समय ठंडक महसूस की जा रही है।
इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
एमपी में हल्की सी ठंड महसूस होने लग गई है। वहीं कुछ इलाकों में सुबह से तेज धूप के साथ शाम तक ठंडा मौसम हो जाता है। एमपी में पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड लग रही है। इसके अलावा बैतूल, उमरिया, मंडला, रीवा जैसे कुछ क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखने को मिली हैं। मौसम विभाग की मानें तो 15 नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ सकते हैं।
MP Weather Update- एमपी में छा सकते हैं बादल
मौसम विभाग ने बताया कि एमपी में नया सिस्टम एक्टिव हुआ तो कुछ शहरों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।