MP Weather Update: मौसम विभाग ने बताया था कि एमपी में 15 से 16 अक्टूबर तक मानसून की छुट्टी हो जाएगी लेकिन मौसम ने फिर अपनी करवट बादल ली और बारिश जाने का नाम ही नहीं दे रहे। मध्य प्रदेश के कुछ राज्यों में रोज पानी बरस रहा है तो कुछ राज्यों में हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज-बरस के साथ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग की माने तो कुछ हिस्सों में तीन दिन से लगातार मौसम खराब है जिसके चलते कई गई भारी बारिश हो रही है तो कुछ जगह हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
MP Weather Update- इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। एमपी नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, बड़वानी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बालाघाट, सिवनी, मंडला इन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। वही कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो 20 और 21 अक्टूबर को भी मौसम मानसून ऐसे ही रहने वाला है। कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।