MP Viral Video: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार सुबह 7 से शाम 6 तक लोगों ने मतदान किया, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव में आपने अक्सर मतदान में फर्जी वोट को लेकर कई मामलों के बारें में सुना होगा।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक महिला के कपड़े पहन फर्जी वोट डालने के लिए गया था। शख्स ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। वहां पहुंचने पर उसे किसी ने पहचान लिया। इसके बाद युवक वहां से भागने लगा। युवक का किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
MP Viral Video: फर्जी मतदान करने पहुंचा युवक
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। इसी के चलते मतदान से जुड़ा एक मामला सामने आया है, यह मामला विजयपुर क्षेत्र का है, जहां एक युवक औरत के भेष में फर्जी मतदान डालने के लिए मतदान करने के लिए गया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आप देख पाएंगे कि शख्स ने पीले रंग की साड़ी पहनी है और वह दौड़ते हुए दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि औरत बनकर फर्जी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ में गया था। लेकिन वहां अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाया। लोगों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद वह साड़ी पकड़कर भागने लगा। जानकारी के मुताबिक, सामने आया है कि वायरल हो रहा वीडियो श्योपुर जिले के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर कस्बे का है।
MP Viral Video: देखें वीडियो
Credit : Patrika Madhya Pradesh