MP News : मुंह लगाकर पुलिसवाले ने बेहोश सांप को दी सांस, वायरल हो रहा वीडियो
MP News: Policeman gave breath to an unconscious snake by putting his mouth on it, video going viral

MP News : मुंह लगाकर पुलिसवाले ने बेहोश सांप को दी सांस, वायरल हो रहा वीडियो
MP News : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल (MP News) मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को सीपीआर देने की कोशिश करता दिख रहा है. दरअसल सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी में पुलिसकर्मी अतुल शर्मा को सांप के मौजूदगी की सूचना मिली थी. 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू अतुल कर चुके हैं. अतुल ने सांप को रेस्क्यू करना खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.
कीटनाशक वाला पानी पी गया था सांप – MP News
कांस्टेबल के पहुंचने से पहले ही सांप को बाहर निकालने के लिए लोगों ने पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप (MP News) में डाल दिया गया. कीटनाशक के चलते सांप बेहोश हो गया. कांस्टेबल अतुल शर्मा के मुताबिक, सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था. सांप के शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया. साथ ही मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई. कुछ देर बाद कर सांप के शरीर में हलचल हुई और वह झाड़ियों में चला गया.
- ये भी पढ़ें : Uorfi Javed Dussehra Look : उर्फी जावेद ने दिखाया रावण वाला फैशन, नए लुक में लगाया दशानन का तड़का
देखें वीडियो – MP News
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पुलिस आरक्षक ने अपने मुँह से सांप के मुँह में सांस देकर सांप की जान बचाई है, बताया जा रहा है कि सांप पानी पाइप लाइन में घुसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए लोगों ने कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाल दिया। #Trending #ViralVideos #snack pic.twitter.com/AAAdahvS7S
— Neeraj Gupta (@NeerajG43770637) October 25, 2023
जिंदा बच गया सांप – MP News
अतुल शर्मा ने बताया कि सांप के शरीर में गंदा और जहरीला पानी जाने से वह बेहोश हो गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल शर्मा सांप को हाथ में लेकर उसकी सांसें चेक करते हैं. फिर मुंह से बार-बार सांस देकर उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं. बार-बार सांप देने और शरीर से गंदा पानी निकालने के बाद सांप को होश आ जाता है और वह भागकर झाड़ियों में चला जाता है.
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)