skip to content

MP News: मोहन सरकार का छात्रों के लिए तोहफा, फ्री मिलेंगी साइकिल, जानें किसे मिलेगा लाभ

Published on:

MP News: मोहन सरकार का छात्रों के लिए तोहफा, फ्री मिलेंगी साइकिल, जानें किसे मिलेगा लाभ

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP News: मोहन सरकार ने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को खुशखबरी दी है। मध्य प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुक्त साइकिल देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत स्कूल में कक्षा छठवीं से नवी तक के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

स्कूल में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख विद्यार्थियों को फ्री साइकिल दी जाएगी। इस योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों तथा शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिलेगा और जल्दी ही फ्री साइकिल दी जाएगी।

MP News- इन विद्यार्थियों को मिलेगा इस योजना का लाभ

मोहन सरकार ने सभी बच्चों के लिए यह योजना का ऐलान कर दिया है। सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द फ्री साइकिल देने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में ऐसे विद्यार्थियों को मुक्त साइकिल दी जाती है जो विद्यार्थी कक्षा छठवीं से लेकर नवी तक में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया हो। मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल भी छात्रों को इस योजना का लाभ देते हुए फ्री साइकिल दी गई थी। इस बार भी विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे।