skip to content

MP News: खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए सरकार ला रही है ये शानदार योजना, जानें पूरी डिटेल्‍स

Published on:

MP News: खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए सरकार ला रही है ये शानदार योजना, जानें पूरी डिटेल्‍स

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP News: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारी के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को के लिए एक विशेष योजना लेकर आ रही है। राज्य सरकार कर्मचारी के लिए “हायर परचेस मॉडल (किराया क्रय पद्धति)” लागू करने जा रही है। इस योजना में पहले कर्मचारियों को मकान किराए पर दिया जाएगा और फिर उसके बाद उन्हें मालिकाना हक भी दे दिया जाएगा।इस योजना की शुरुआत पहले महानगरों जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में इस पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया जाएगा।

MP News- क्या है हायर परचेज सिस्टम

हायर परचेज सिस्टम एक ऐसी योजना है, जिसमें एक समझौते या अनुबंध के आधार पर खरीददार को मकान या जमीन के पैसे नगद न चुकाकर किस्तों में देना होता है। इसमें खरीददार जब तक आखिरी किस्त का भुगतान नहीं कर देता है। तब तक वह मालिकाना हकदार नहीं बनता है। जब वह आखिरी किस्त का भुगतान कर देता है। तब उसे मालिकाना हक दे दिया जाता है।

MP News- पहले भी थी यह योजना

यह योजना पहले भी शुरू हुई थी। लेकिन बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब बढ़ती जनसंख्या के चलते आवासीय मांग भी बढ़ती जा रही है। उसे देखकर सरकार ने इस योजना को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। राज्य सरकार हायर परचेस मॉडल लागू करने की तैयारी में है।