skip to content

MP News: किसानों को सोयाबीन, प्याज, और मूंगफली के मिलेंगे ज्‍यादा दाम, सरकार उठा रही बड़ा कदम

Published on:

MP News: किसानों को सोयाबीन, प्याज, और मूंगफली के मिलेंगे ज्‍यादा दाम, सरकार उठा रही बड़ा कदम

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP News: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए राहत भरी खबर है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि किसानों को पहले से अब प्याज, मूंगफली और सोयाबीन के ज्यादा दाम मिलेंगे। केंद्र सरकार ने आयात और निर्यात के शुल्क में परिवर्तन करने से मध्य प्रदेश में प्याज, सोयाबीन और मूंगफली का पहले से ज्यादा निर्यात होने से ही इनके दाम भी बढ़ जाएंगे।

MP News- विदेश में मध्य प्रदेश की प्याज निर्यात की जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्‍द्र सरकार ने किसानों के हित के लिए यह ऐलान किया है कि अब मध्य प्रदेश (MP News) के प्याज विदेश में निर्यात की जाएगी। प्याज के निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल पाएगा। मध्य प्रदेश (MP News) में सिंचाई क्षमता बढ़ने से प्याज का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होने लगा है।

सरकार ने निर्यात शुल्क घटाने से किसानों को फसल का ज्यादा मूल्य मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान के हित में लिए गए फैसले के लिए आभार जताया।

MP News- भारत में बढ़ी सोयाबीन और मूंगफली की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने तिलहन एवं खाद्यान्न तेलों पर बेसिक ड्यूटी बढ़ाने से सभी प्रकार के तेल की मांग बढ़ सकती है। खाद्यान्न तेलों जैसे, सरसो, सूरजमुखी, मूंगफली, सोयाबीन आदि के तेल पर बेसिक ड्यूटी को 32 प्रतिशत किया गया है। सोयाबीन के उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 4892 किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में यह ऐलान किया है जिससे किसानों को लाभ मिल सके।