skip to content

MP News: क्या आप जानते हैं, कौन है दुनिया का सबसे गरीब आदमी! सालाना कमाई सिर्फ ₹2, देख वायरल तस्वीर

Published on:

MP News: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे गरीब आदमी! सालाना कमाई सिर्फ ₹2, देख वायरल तस्वीर

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP News: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे गरीब आदमी कौन है, तो आपको जाने की इच्छा होगी कि आखिर दुनिया में सबसे गरीब व्यक्ति को कौन है। दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इसकी सालाना आय जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इसकी सालाना आय मात्र दो रुपए है। सोशल मीडिया पर एक आय प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें सालाना इनकम सिर्फ ₹2 दी गई है। फिर भी इस परिवार को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

MP News – देख वायरल तस्वीर

MP News: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे गरीब आदमी! सालाना कमाई सिर्फ ₹2, देख वायरल तस्वीर

MP News – यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के सागर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर आय प्रमाण पत्र में सालाना आय सिर्फ ₹2 है। यह मामला सागर जिले के बंडा ब्लॉक के घूघरी गांव का है। घूघरी गांव के रहने वाले बलराम ने बताया कि उन्होंने जब ऑनलाइन आवेदन किया तो उसमें उन्होंने अपनी वार्षिक आय ₹40000 बताई थी।

लेकिन जब आय प्रमाण पत्र आया तो उसमें उनकी सालाना आय 40 हजार की जगह सिर्फ ₹2 थी। आय प्रमाण पत्र में गलत वार्षिक आय होने की वजह से उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह किसी काम से जहां भी जाते हैं। उनका आय प्रमाण पत्र देखकर फर्जी बोलकर वापस भेज देते हैं।