MP News: लाड़ली बहनों के बाद अब युवाओं के खाते में हर महीने आएंगे 10 हजार रुपए
, now 10 thousand rupees will come into the account of youth every month

MP News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम और भिंड में शासकीय संभागीय आईटीआई का लोकार्पण करेंगे, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा स्टाइपेंड भी वितरण करेंगे, सीएम संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क और जबलपुर ग्वालियर सागर और रीवा में नए ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम ने लाडली बहनों और युवाओं को कौशल उन्नयन उपहार के तौर पर भेंट की, इसके अलावा 5 अक्टूबर को किसानों पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम किए और 6 अक्टूबर को विकास पर्व हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। सीएम ने बुधवार 4 अक्टूबर को बरहानपुर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को 1250 रुपए उपहार के तौर पर दिए। और अब सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- Also Read : Viral Funny image : इन वायरल फनी तस्वीरों को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी…

40 लाख से ऊपर है युवाओं की संख्या – MP News
अनुमान के मुताबिक ऐसे युवाओं की संख्या 40 लाख से उपर हो सकती है, क्योंकि 18 से 21 की आयु के मतदाताओं की संख्या 30 लाख है। इस योजना में 18 से 29 साल तक के युवाओं को लाभार्थी बनाया गया है, स्पष्ट है कि इससे लाभावितों के दायरे में आने वाले युवाओं की संख्या 50 लाख से अधिक होगी। इस तरह एक तरफ जहां आधी आबादी महिलाओं को लुभाने की कोशिश हो रही है, वही किसानों को सुविधाएं दी जा रही है और अब पढ़े लिखे युवाओं पर दाव चला गया है।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : पेंटिंग में सामने ही छिपे हैं 6 जानवर, शातिर दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे…

ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को अलग- अलग स्टाईपेंड दिया जाएगा – MP News
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के निवासियों को ही मिल पाएगा। बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को अलग- अलग स्टाईपेंड दिया जाएगा। इसके एमपी के मूल निवासी जिसकी उम्र 18 से 29 वर्ष साल है और वह 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण हो उसे 8 हजार रूपये, आईटीआई पास युवा को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमा किए हुए छात्र को 9 हजार रूपये और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को 10 हजार रूपये हर महीने स्टाईपेंड दिया जाएगा।
- Also Read : Santa Banta Jokes : संता- इस आईने की गारंटी क्या है? बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो…
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर