MP Gold Silver Price: मप्र में सस्ता हुआ सोना, चांदी में दिखीं चमक; जानें आज क्या हैं रेट
MP Gold Silver Price: Gold becomes cheaper in MP, silver shines; Know what are the rates today

MP Gold Silver Price: नवरात्रि के तीसरे दिन आज 17 अक्टूबर 2023 को सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) जमकर उतार चढ़ाव का नजर आ रहा है। हालांकि इन उतार चढ़ाव के बीच 10 ग्राम सोने (Gold Price) की कीमतें कम हो गई हैं। यानी सोना सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी के भाव (Silver Rate) में आज बढ़ोतरी देखी गई है।
bankbazar.com के अनुसार, आज मध्य प्रदेश (Gold Silver Price) और छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट (Sone Chandi Ki Keemt) के बारे में जानते हैं।
सोना की कीमत (Gold Price) – MP Gold Silver Price
bankbazar.com के अनुसार यदि इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात की जाए तो आज 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड की कीमत कम होने के बाद आज 58,880 रुपये का बिकेगा। नीचे जाने किस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव…
24 कैरेट की कीमत – MP Gold Silver Price
* 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,888/- रुपये
* 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,104/- रुपये
* 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,880/- रुपये
22 कैरेट के भाव – MP Gold Silver Price
* 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,608/- रुपये
* 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,864/- रुपये
* 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,080/- रुपये
- Also Read : Intresting GK Question : दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, जिसके एक पीस की कीमत 18 लाख रुपये है?

चांदी के कीमत (Silver Price) – MP Gold Silver Price
चांदी की कीमत (Chandi Ki Keemat) की बात की जाए तो इसमें कुछ दिन से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन आज इसके दाम कुछ स्थिर नजर आ रहे हैं। यानी आज बाजार में चांदी के भाव कुछ इस तरह होंगे।
* 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.5/- रुपये
* 1 किलो चांदी की कीमत 77,500/- रुपये