MP Budget Session 2024 : मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 7 से 19 फरवरी तक चलेगा. यह बजट सत्र 13 दिनों का 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai Patel) के अभिभाषण हुई. मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) अंतरिम बजट पेश किया तथा मोहन सरकार अनुपूरक बजट (supplementary budget) और लिखानुदान (written grant) प्रस्तुत किया.
यह बजट सरकार राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा के लिए सोमवार 12 फरवरी तथा 13 फरवरी को लाएगी. इसके बाद जुलाई में एमपी का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. सत्र के दौरान विपक्ष हरदा ब्लास्ट (harda blast) को लेकर मोहन सरकार को घेरेगी.
बजट सत्र में कब क्या क्या होगा (MP Budget Session 2024)
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है. आज यानी 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुईई. जबकि 8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, 9 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य. 10-11 फरवरी को अवकाश, 12 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 13 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 14 फरवरी को प्रश्नोत्तम, शासकीय कार्य. 15 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 16 फरवरी को प्रश्नोत्तर शासकीय, अशासकीय कार्य. 17-18 फरवरी को अवकाश और 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य किया जाएगा.
- यह भी पढ़े : MP Petrol Diesel Price : मध्य प्रदेश में इन जिलों में पेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा रेट
बजट सत्र में हंगामे के आसार (MP Budget Session 2024)
इस बजट सत्र में इस सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत किया. साथ ही सत्र में हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. हरदा मामले और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की की तैयारी में है. इसके अलावा विपक्ष भर्ती परीक्षाओं के अटके रिजल्ट, पेपर लीक मामला और धान पर बोनस का मुद्दा भी उठाएगा. कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा कर रही है.