MP Board Exams 2025 : एमपी में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। 10वीं और 12वीं के छात्रों की आने वाले साल 2025 में बोर्ड परीक्षा होने वाली है। ऐसे में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस और रणनीति बना रहे हैं। साथ ही हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी के एग्जाम के पेपर भी तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
छात्रों की परीक्षा को लेकर एमपी बोर्ड ने इस बार एग्जाम को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं। एमपी बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को 10 साल की सजा तथा भारी जुर्माना देना होगा। आईए जानते हैं नए नियम…
- यह भी पढ़े: MP Transfer News: एमपी में हुए अधिकारियों के तबादले, छिंदवाड़ा सहित इन जिलों के एसपी SP बदले
MP Board Exams 2025- मोबाइल पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
अक्सर आपने एग्जाम के टाइम पेपर लीक होने जैसी कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। ऐसी घटनाओं और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध एमपी बोर्ड ने लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
ऐसे में एमपी बोर्ड ने पेपर लीक की घटना और नकल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत एमपी बोर्ड ने केंद्राध्यक्ष सहित पूरे स्टाफ को परीक्षा होने तक मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। परीक्षा के दौरान कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं। अगर कोई नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 10 साल की सजा का प्रावधान बनाया है। साथ ही भारी जुर्माना भी देना होगा।
- यह भी पढ़े: Gold-Silver Price Today: OMG! फिर पकड़ी सोने-चांदी की कीमतों ने रफ्तार, जानें आज के ताजा रेट
MP Board Exams 2025- फरवरी मार्च 2025 में होगी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं और 12वीं के छात्रों का संभावित टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है, जिसके तहत प्री बोर्ड परीक्षा इसी साल दिसंबर से जनवरी 2025 के बीच होगी। वहीं बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च के बीच 2025 के बीच होगी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होनी है। वहीं 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक होगी।