MP Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारी कर रही है। वह बच्चों के एग्जाम को लेकर सख्ती बरतेगी। क्योंकि एग्जाम में नकल पर लगाम लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ नियम भी बनाए हैं, जिससे कोई भी नकल ना कर पाए।
एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की तैयारीयों के साथ एक लापरवाही भी नजर आ रही है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के 25 फरवरी से एग्जाम शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी तक एमपी बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी नहीं किया है। हर साल 6 महीने पहले ही सैंपल पेपर जारी हो जाते थे। लेकिन इस बार बहुत देरी हो गई हैं। एमपी बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर जारी नहीं करने पर परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं कंफ्यूज है।
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News: बैतूल में शिक्षा के मंदिर में चल रहा अवैध शराब का धंधा, आबकारी विभाग ने मारा छापा
MP Board Exam: 6 महीने पहले जारी होते थे सैंपल पेपर
मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड द्वारा हर साल हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षा के सैंपल पेपर 6 महीने पहले से ही जारी कर दिए जाते थे। ताकि बच्चे सैंपल पेपर के आधार पर परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर पाए। सैंपल पेपर जारी होने से बच्चों को बहुत मदद मिलती थी। क्योंकि बच्चे उस हिसाब से पढ़ाई करते थे।
इस बार एमपी बोर्ड की लापरवाही के चलते बच्चों की परीक्षा के लिए सिर्फ 3 महीने ही बचे हैं। लेकिन अभी तक सैंपल पेपर जारी नहीं किए हैं। ऐसा ना हो यह लापरवाही बच्चों पर भारी पड़े। अब सैंपल पेपर जारी नहीं होने से लगता है बच्चे अंक योजना के आधार पर ही अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे।