Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
Motorola Edge 40 Discount Offer: This Motorola phone is getting huge discount on Flipcard, buy the offer now and bring it home.

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ड और ऐमज़ान पर अभी कुछ दिन पहले तक ऑफर सेल चल रहा था. अगर आप इस ऑफर में फोन लेना चूक गए तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि फ्लिपकार्ड पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. कंपनी का ऐसे कहना है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है. इतना ही नहीं इस फोन को 0-100 पर्सेन्ट तक चार्ज होने मात्र 10 मिनट का समय लगता है.

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में ले सकते है, इसके लिए फ्लिपकार्ड अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर को चला रही है. अगर आपके पास सही कन्डिशन में पुराने फोन है और आप एलिजबल हो जाते है, एक्सचेंज ऑफर के लिए, तो आप इस फोन को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. चलिए इस फोन के ऑफर और फीचर्स के बारें में विस्तार से चर्चा करते है.

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
10 हजार से कम में मिल रहा फोन – Motorola Edge 40 Discount Offer
बता दें कि, Motorola Edge 40 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 34,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन पूरे 8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 26,999 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर फिलहाल 17,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है.
यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत मात्र 9,749 रुपये रह जाएगी! ऑफर फोन के सभी कलर वेरिएंट (एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू, नेबुला ग्रीन, विवा मैजेंट) पर मिल रहा है.
- ये भी पढ़ें : Anushka Sen Viral Video: बालवीर की मेहर हो गई है कमसिन कली, वीडियो देख फैंस के उड़ गए होश

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
Motorola Edge 40 कैमरा – Motorola Edge 40 Discount Offer
फ़ोन में ड्यूअल कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 एमपी है, जो f/1.4 को सपोर्ट करता है, और एक और कैमरा 13 एमपी है, जो f/2.2 के साथ आता है. कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, ड्यूअल एलईडी फ्लैश लाइट भी है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी सिंगल कैमरा सेंसर है.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता- कल से हम कही और मिलेंगे, लड़की- क्यों? संता- बड़े ज़ालिम हैं तेरी गली के बच्चे…

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर
बैटरी और फास्ट चार्जिंग – Motorola Edge 40 Discount Offer
मोटरोला एज 40 फोन में 4400mAh एम लिथियम बैटरी है, जो पॉलीमर बैटरी है और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, इस फोन में एक यूएसबी चार्जर Type-C केबल है. वायरलेस चार्जर भी फोन बैटरी को चार्ज कर सकता है.