skip to content

Moon Mission: अगर मून मिशन पर जाना हो तो आइए बैतूल… बिना खर्च के लीजिए चाँद वाली सतह के मजे…

By Ankit

Published on:

Moon Mission: अगर मून मिशन पर जाना हो तो आइए बैतूल... बिना खर्च के लीजिए चाँद वाली सतह के मजे...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Moon Mission: बैतूल। इसरो यानि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने चंद्रयान 3 मिशन के लिए 615 करोड़ रुपये खर्च कर दिए तब जाकर विक्रम लैंडर चांद की सतह पर अटखेलियां करता नजर आया । दुनिया के दूसरे शक्ति सम्पन्न देशों को भारत की इस उपलब्धि पर रंज तो हुआ होगा और वो भी इसी तरह अरबों डॉलर खर्च करके चांद पर उतरने की कोशिश में जुटे होंगे लेकिन भाई अपने बैतूल जिले की बात ही अलग है । यहां आप शहर के किसी भी कोने में चांद जैसी सतह का मजा ले सकते हैं । इसके लिए आपको खर्च नहीं करना है बल्कि सरकार इसके लिए काफी खर्च पहले ही कर चुकी है आप तो बस चाँद की सतह पर विक्रम लैंडर की तरह उछल कूद कीजिये।

नेहरू पार्क चौराहे पर आई लव बैतूल वाला बोर्ड देखकर आप ये ना समझ लीजिए कि बोर्ड यूं ही लगाया गया है बल्कि ये बैतूल नगरपालिका ने एक स्कीम के तहत लगाया है । स्कीम ये है कि आप पहले बैतूल शहर का भृमण कीजिये । शहर में आपको चाँद की सतह जैसी फीलिंग बिल्कुल मुफ्त मिलेगी इसके बाद आप वापस नेहरू पार्क के पास आइए और फिर आई लव बैतूल वाले पोस्टर के सामने सेल्फी वगैरह लेकर निकल जाइये । बैतूल नगरपालिका ने जिस सोची समझी और परखी हुई साजिश माफ कीजिये योजना के तहत बैतूल की सड़कों का उद्धार कर इसे चाँद की सतह जैसा रूप दिया है ऐसी मिसाल आपको ढूंढे ना मिलेगी कहीं।

बैतूल की नगरपालिका यूं तो अपना राजस्व बढ़ा नहीं पाएगी इसलिए उन्हें शहर में आने वाले लोगों से चाँद की सतह में भृमण के बहाने एंट्री टैक्स लेना चाहिए क्योंकि चांद की सतह के मजा धरती पर केवल यहीं है यहीं है यहीं है । इससे नगरपालिका का राजस्व तेजी से बढ़ेगा और बैतूल शहर में पर्यटन भी बढ़ेगा ।

अब बैतूल शहर में चाँद की सतह के मजे लेना हो तो किधर जाया जाए ? आपकी सुविधा हेतु इस सवाल का जवाब हम देते हैं ।

रुट क्रमांक 1

आप पहला राउंड शुरू करें कोतवाली चौक से लल्ली चौक तक । अगर कार में हैं तो सीट बेल्ट लगाना जरूरी है और अगर बाइक पर हैं तो आपकी सुरक्षा आपके हाथ है लेकिन यकीन मानिए इस रुट पर आपको चाँद की सतह के दीदार होने के साथ आपकी मुफ्त में फिजियोथेरेपी भी हो जाएगी ।

रुट क्रमांक 2

इसके बाद आप लल्ली चौक से मुल्ला जी पेट्रोल पंप तक कि राइड लें जिसमे आपको कहीं कहीं नगरपालिका की मेहनत के उत्कृष्ट नमूने भी देखने मिलेंगे मतलब बैतूल नगरपालिका चाँद की सतह पर कैसे सड़क निर्माण कर रही है ये देखिए । इस रूट की लाइन अतिक्रमण और ट्रैफिक के चलते कुछ बिजी रहती है लेकिन आप गंतव्य तक पहुंच जाएंगे । चलिए अब अगला रुट ।

रुट क्रमांक 3

अगर आपको इन दोनों रूट्स पर चांद वाली सतह के आनंद ना मिले तो अगला रुट पक्का पैसा वसूल होगा । आप इसके लिए शहर के गंज इलाके का रुख कीजिये । दिलबहार चौक से आप भग्गुढाना की तरफ बाएं मुड़ें या स्टेशन रोड की तरफ दाएं मुड़ें लेकिन हमारा दावा है आपका पैसा वसूल हो जाएगा भाईसाब बहनजी । आपको निश्चित तौर पर चाँद वाली सतह का फुल मजा मिलेगा और आपने इस मजे के लिए जो एंट्री टेक्स दिया होगा उसकी फुल भरपाई होगी ।

याद रखने योग्य सावधानियां..

देखिए चाँद टाइप की सतह पर चलना कोई हंसी मजाक तो है नहीं क्योंकि यहां धूल और धुएं का गुबार आपकी सांसें रोक सकता है या कुछ समय के लिए श्वास नली बाधित कर सकता है इसलिए एक मास्क जरूर पहन लें अथवा हेलमेट लगा लें जो आप चालान से बचने यदा कदा लगाते होंगे । अपने पास एक डायरी में कुछ अस्पतालों के नम्बर ,आयुषमान कार्ड और अपने स्वजनों के नम्बर ज़रूर लिखकर रखें इनकी कभी भी ज़रूरत पड़ जाएगी । और हाँ आपके पास जो मून लैंडर यानी वाहन होगा उसे थोड़ा फिट रखिये क्योंकि बैतूल में चांद वाली सतह पर ये जल्दी ही अनफिट हो जाएंगे ।

कितना खर्च आएगा इस मिशन में ???

अच्छा सवाल है तो जवाब भी कम राहत भरा नहीं है । आपको बैतूल शहर के अंदर मून मिशन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा । सरकार और बैतूल नगरपालिका को आपकी चिंता है इसलिए पिछले ही दिनों नगरपालिका ने पूरे 3 करोड़ खर्च करके मून मिशन के लिए कायाकल्प अभियान छेड़ दिया था जिसके बाद शहर की सारी सड़कें चाँद की सतह जैसी दिखने लगी हैं । एक तरह से सरकार ने बजट खर्च करके आपको मून मिशन पर जाने की सब्सिडी दी है ।

तो फिर देर किस बात की है कल ही अपने मून लैंडर यानि अपने वाहन पर सवार होकर बैतूल शहर के अंदर धरती पर चाँद की सतह के मजे लीजिए । आपका दिन ,आपकी सेहत शुभ हो ।

जय जय

चाँद जैसी सतह से…

रिशु कुमार नायडू

स्वतंत्र पत्रकार बैतूल

Leave a Comment