Monkey Ka Viral Video: सरकारी बस में विंडो सीट पर बैठकर लिया सफर का मजा, बंदर का स्वैग देख लोग हुए हैरान
Monkey Ka Viral Video: Enjoyed the journey by sitting on the window seat in the government bus, people were surprised to see the monkey's swag

Monkey Ka Viral Video: कुछ समय पहले मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बंदर ट्रेन के कोच में मस्ती करता नजर आया था। अब कर्नाटक से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बंदर KSRTC बस की सीट पर बैठकर मजे से यात्रा करते देखा गया।
खबरों के मुताबिक, बंदर ने सरकारी बस में बैठकर लगभग 30 किमी तक का सफर (Monkey Ka Viral Video) तय किया। वो हावेरी बस स्टैंड से बस में चढ़ा और हिरेकेरूर तालुक से हमसभावी गांव में जाकर उतरा। उसकी इस यात्रा को बस में बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बंदर ने लिया विंडो सीट का मजा – Monkey Ka Viral Video
आज हम आपके लिए ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Monkey Ka Viral Video) लेकर आए हैं। इस वीडियो में एक बस दिखाई दे रही है और उसकी विंडो सीट पर बंदर महाराज बड़ी शान से बैठे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोगों की बातचीत की आवाजें भी आ रही है लेकिन श्रीमान बंदर को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। बस खचाखच भरी हुई है और कई लोग खड़े भी हैं, लेकिन मजाल किसी की जो बंदर को हटाने की कोशिश करे।
ये कर्नाटक का वीडियो बताया जा रहा है जहां KSRTC की सरकारी बस में इस बंदर (Monkey Ka Viral Video) ने करीब तीस किलोमीटर का सफर तय किया। हावेरी बस स्टैंड से ये बंदर (Monkey Ka Viral Video) बस में चढ़ गया और फिर हिरेकेरूर तालुक से हमसभावी गांव में जाकर उतरा। इस दौरान उसकी सीट पर एक बिस्किट का पैकेट भी रखा है। ऐसा लग रहा है कि ये स्नेक्स का मजा लेते हुए सफर का पूरा आनंद ले रहा है।
देखें वीडियो – Monkey Ka Viral Video
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರದಲ್ಲಿ ಮಹಿಳೆಯರಿಗೆ ಬಸ್ ಪ್ರೀ ಅಂದಿದ್ದರ ಪರಿಣಾಮ
ಹಾವೇರಿ To ಹಿರೇಕೆರೂರಿಗೆ 30 KM ಬಸ್ನಲ್ಲಿ ಪ್ರಯಾಣ ಮಾಡಿದ ಕೋತಿ.
ಟಿಕೆಟ್ ತಗೋ ಅಂದ್ರೆ ನಾನೂ ಹೆಣ್ಣು ಅಂತಂತೆ..!!
ಆಧಾರ್ ಕಾರ್ಡ್ ಎಲ್ಲಿ ಅಂದ್ರೆ ಮರದ ಮೇಲಿದೆ ಅಂತಂತೆ..!!
ಏನೇ ಮಂಗನಿಂದ ಮಾನವ ಅಲ್ಲವೇ ?#Congress #Shakthi #freebus #gurenartes pic.twitter.com/qHyMzt1PoB— ಒಕ್ಕಲಿಗ ( Okkaliga ) (@NanuVokkaliga) October 4, 2023
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @NanuVokkaliga नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक का है और बस कर्नाटक सरकार की है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर मजे (Monkey Viral Video) से सरकारी बस की सीट पर बैठकर यात्रा कर रहा है। बंदर जिस तरह से अपना स्वैग दिखाकर यात्रा कर रहा है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि जैसे उसने बकायदा विंडो सीट की बुकिंग करवाई हो। वो बिल्कुल इंसानों की तरह खिड़की के पास बैठकर सफर का लुत्फ उठा रहा है।
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
- Also Read : Indira Ekadashi: इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर को करें ये खास उपाय, होंगे श्रीहरि प्रसन्न, घर में आएगी खुशहाली
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज