skip to content

Mohighat Live Bus Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 2 की मौत, 40 घायल, 4 एम्‍बुलेंस मौके पर

Published on:

Mohighat Live Bus Accident

Mohighat Live Bus Accident: पांढुर्णा। भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस पांढुर्णा के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री बुरी तरह घायल हुए है। वही दो यात्रियों की मौत होना बताया जा रहा है। बस में सवार अभिजीत कङू , सोहम कङू ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। ओर बस की स्पीड 110 की थी। पांढुरना से लगभग 4 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। जहा से घायलों को पांढुरना सिविल अस्पताल लाया गया।