skip to content

Metro Dance Ka Video: तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने मेट्रो में किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- ‘बस करो प्लीज’

Published on:

Metro Dance Ka Video: तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने मेट्रो में किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- 'बस करो प्लीज'

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Metro Dance Ka Video: मेट्रो में सफर करना हर किसी को अच्‍छा लगता है। लेकिन आजकल दिल्ली मेट्रो में लोग सफर कम रील्‍स बनाने के लिए ज्‍यादा जाते है। अक्‍सर सोशल मीडिया पर मेट्रो ट्रेनों में बनाए गए अजीबो-गरीब हरकतों और डांस के वीडियो वायरल होते रहते है। इसी तरह का एक लड़की का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह डांस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इसमें लड़की तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। ‘आज की रात’ गाना फिल्म ‘स्त्री-2’ का है, जिस पर तमन्ना भाटिया ने डांस किया था।

Metro Dance Ka Video- तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने स्त्री 2 फिल्म के “आज की रात” गाने पर डांस किया। इस गाने पर तमन्ना भाटिया ने धमाकेदार डांस कर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज में था। तमन्ना भाटिया के गाने “आज की रात” पर लड़की ने भी मेट्रो में किया ऐसा धमाकेदार डांस की लोग देखते रह गए।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर सहेली रूद्र नाम की यूजर ने शेयर किया है लड़की के आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद कुछ लोग लड़की के डांस से खुश दिख रहे हैं। तो कुछ लोग पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डांस करने के लिए चिढ़ रहे हैं।

Metro Dance Ka Video- देखें वीडियो