skip to content

Meesho Annual Festival Sale : मीशो पर लगी महासेल, 99 रुपए से कम कीमत में मिल रही इतनी सारी चीजें

Updated on:

Meesho Annual Festival Sale : मीशो पर लगी महासेल, 99 रुपए से कम कीमत में मिल रही इतनी सारी चीजें

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Meesho Annual Festival Sale : Flipkart और Amazon की तरह Meesho भी ई-कॉमर्स कंपनी है। मीशो पर शुरू हो गई है। मीशो ने एनुअल फेस्टिवल सेल “मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल” (Meesho Annual Festival Sale) का ऐलान कर दिया है। यह सेल 27 सितंबर यानी कि आज से शुरू हो रही है। कंपनी ने कई प्रोडक्ट पर अच्छा खासा डिस्काउंट देते हुए ग्राहकों को सस्ता सामान खरीदने का मौका दिया है।

Meesho Annual Festival Sale : मीशो पर लगी महासेल, 99 रुपए से कम कीमत में मिल रही इतनी सारी चीजें

Meesho Annual Festival Sale – मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल में प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के साथ कई प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 99 रुपए रखी गई है जिसमें आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं। वहीं आडियो प्रोडक्ट को 150 रुपए से कम में खरीद पाएंगे। नेकबैंड और ईयरफोन पर 70% का डिस्काउंट मिल रहा है।

कई चीजे बंपर डिस्काउंट के साथ आप 99 रुपए या इससे कम में खरीद सकते हैं। इस सेल में आप घरेलू चीजों से लेकर रोज मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें और इलेक्ट्रॉनिक सामान को कम कीमत में खरीद सकते हैं।