Majedar Paheliyan : गोल हूं पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते, बताओ मेरा नाम?
Majedar Paheliyan : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- Also Read : Today Recipe : सिर्फ 10 मिनट में कप दूध से ऐसी मीठाई जो आपकी तारीफ में लगा देंं चार चाँद -Milk Barfi Recipe
Interesting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Majedar Paheliyan) : गोल हूं पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे,
फिर भी मेरे आंसू न निकलते, बताओ मेरा नाम?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न – ODI में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बनें?
उत्तर : कुलदीप यादव।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में “स्कूल ऑफ एमिनेंस” की शुरुआत की गई है?
उत्तर : पंजाब।
प्रश्न – एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी?
उत्तर : भारत।
- Also Read : Interesting GK Question : दुनिया का इकलौता जानवर जो चेहरा देखकर बता देता है तकलीफ, टॉपर भी नहीं दे पाए जवाब?
प्रश्न – पांचवीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप जीतने वाला राज्य बना?
उत्तर : महाराष्ट्र।
प्रश्न – ICICI बैंक के एमडी और CEO बनें?
उत्तर : संदीप बख्शी।
प्रश्न – यूनाइटेड ब्रेवरीज के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त हुए?
उत्तर : विवेक गुप्ता।
- Also Read : Very Funny Jokes : दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.. पहला…
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को घोषणा की गई है?
उत्तर : मध्यप्रदेश।
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने मून मिशन ‘मून स्नाइपर’ लॉन्च किया?
उत्तर : जापान।
प्रश्न – भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए?
उत्तर : भारतीय जनरल (सेवानिवृत्त) मनोज मुकुंद नरवणे और अमेरिकी जनरल (सेवानिवृत्त) रिचर्ड क्लार्क।
- Also Read : Bache Ka Viral Video: हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है? बच्चे ने दिया बहुत ही मजेदार जवाब, देखें वीडियो

आज के सवाल का जवाब (Majedar Paheliyan)
जवाब – गुब्बारा (Balloon)