Majedar Paheliyan : तीन अक्षर का उसका नाम, उल्टा-सीधा एक समान, आवागमन का प्रमुख साधन, बताओ उसका नाम?
Majedar Paheliyan, Best Majedar Paheliyan in hindi with answer, Daily Current Affair, GK Quiz,
Majedar Paheliyan : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा (Majedar Paheliyan) आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज (Majedar Paheliyan) करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …(Interesting GK Question)
- Also Read : Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, बस इतनी चाहिए योग्यता
Interesting GK Question In Hindi
आज का सवाल (Majedar Paheliyan) : तीन अक्षर का उसका नाम, उल्टा-सीधा एक समान, आवागमन का प्रमुख साधन, बताओ उसका नाम?
इसका जवाब नीचे दिया गया है। – Majedar Paheliyan
प्रश्न. हाल ही में BCCI ने किसको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिशियल पार्टनर चुना है?
उत्तर: SBI लाइफ
प्रश्न. हाल ही में किसको ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: ‘माता अमृतानंदमयी देवी’
प्रश्न. हाल ही में किसको ‘अंतरराष्ट्रीय नदी दिवस’ मनाया गया है?
उत्तर: 24 सितंबर
प्रश्न. हाल ही में ग्रीस देश के एपिरस माउंट पिंडोस पर स्थित ‘ज़ागोरोचोरिया’ को किस सूची में शामिल किया गया है?
उत्तर: यूनेस्को की विश्व धरोहर
प्रश्न. हाल ही में किस इटैलियन रेसर ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री 2023 का खिताब जीता है?
उत्तर: मार्को बेजेची
प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘इंडो पैसेफिक आर्मी चीफ कांफ्रेंस’ आयोजित की जाएगी?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसका उद्घाटन किया है?
उत्तर: गुजरात कांफ्रेंस 2023
प्रश्न. हाल ही में किसका 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: बॉलीवुड राइटर ‘प्रयाग राज’
प्रश्न. हाल ही में कौन सी टीम ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनी है?
उत्तर: भारतीय क्रिकेट टीम
- Also Read : Bajaj Pulsar N150: चुपचाप 150cc की बाइक लेकर आ रही बजाज, दिवाली पर मचेगा भौकाल, इतनी होगी कीमत
आज के सवाल का जवाब (Majedar Paheliyan)
जवाब – जहाज