Mahindra Bolero Neo : Market में आ गई महिंद्रा की नियो, Brezza चलाने वाले भी कर रहें तारीफ, जानें शानदार फीचर्स बारे में…
Mahindra Bolero Neo, mahindra bolero neo price, mahindra bolero neo on road price, 2023

Mahindra Bolero Neo : महिंद्रा की नियो शानदार कार जाने फीचर्स बारे में देश में एसयूवी काफी तेजी से बिक रही हैं। लोग अब एसयूवी कारों को हैचबैक से ज्यादा पसंद करने लगे हैं। वजह है कम कीमत में एसयूवी कारों का उपलब्ध होना।
हालांकि, बजट एसयूवी में एक स्टैंडर्ड साइज की एसयूवी जितना कम्फर्ट नहीं मिलता क्योंकि इन्हें छोटा डिजाइन किया जाता है। हालांकि, आप जैसे ही अपने बजट को थोड़ा बढ़ाएंगे तो आपको एक से बढ़कर एक एसयूवी कारें मिलने लगेंगी जो साइज में भी बड़ी होंगी साथ ही इनमें पॉवरफुल इंजन भी मिलेगा।
Mahindra Bolero Neo के फीचर्स

बोलेरो नियो मॉडर्न डिजाइन की एसयूवी है और अपने स्टैंडर्ड मॉडल से कहीं अधिक बेहतर दिखती है. यह एसयूवी 7 सीटर है और इसका साइज 4 मीटर से कम है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी अंतिम पंक्ति में साइड-फेसिंग जंप सीटें दी गई हैं।
- Also Read : Majedar Paheliyan : आज हूँ तो कल नहीं, कल वाली नहीं परसों, फिर आऊंगी बाद महीना, बाट न देखें बरसों?
Mahindra Bolero Neo इंजन

महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन में बेच रही है। यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह एसयूवी मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) के साथ भी आती है जो इसे उबड़- खाबड़ जगहों पर चलने लायक बनाता है। इस वजह से आप इस एसयूवी में हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं।
- Also Read : Bike Ka Desi Jugad : बाइक में लगा दिए ट्रैक्टर के पहिए ऐसा देशी जुगाड़ देख लोग हुए हैरान…
Mahindra Bolero Neo की कीमत

बोलेरो नियो को चार वेरिएंट N4, N8 N10 और N10(O) में बेचा जा रहा है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये के बीच है। बोलेरो नियो का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी चार मीटर से छोटी एसयूवी से है।