skip to content

Betul News: शिक्षक के साथ अभद्रता का मामला आक्रोशित मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

शिक्षक के साथ अभद्रता का मामला आक्रोशित मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापनबैतूल। मप्र शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम शिक्षकों के साथ हुई अभद्रता को लेकर ज्ञापन सौंपा। संभागीय सचिव अशोक बोरखड़े एवं  जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि 22 नवम्बर को शासकीय हाई स्कूल कांग्रेसधनोरा में पंकज लोनारे माध्यमिक शिक्षा में अध्यापन कार्य करा रहे थे। तभी विद्यालय परिसर में एक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से शराब पीकर आया और वीडियो बनाने के लिए कहा।

श्री लोनारे द्वारा मना करने पर उस व्यक्ति द्वारा शिक्षक की कक्षा में छात्र-छात्राओं के सामने कालर पकडक़र बाहर खींचकर लाया और अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की एवं स्टॉफ के साथ जिसमें महिला शिक्षिका भी शामिल है के साथ अभद्रता की। शाला परिसर में अनाधिकृत प्रवेश कर शासकीय सेवक के साथ बिना वजय अभद्रता करना एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इस प्रकार का कार्य व्यवहार शिक्षकों के सम्मान पर कुठाराघार है। जिला सचिव नरेन्द्र राठौर एवं विक्रम इथापे ने बताया कि शिक्षक द्वारा हमले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। जिस पर विकास खंडशिक्षा अधिकारी द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए शिक्षक को अन्यत्र संलग्न कर दिया परन्तु आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की। शिक्षक समुदाय को बिना वजह इस प्रकार अनावश्यक रूप से प्रताडि़त करना शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि संघ इस घटना का पुरजोर विरोध करता है एवं आरोपी पर उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करता है। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष अमोल पानकर, रवि सरनेकर, राजेन्द्र कटारे, आनंद साहू, विट्ठलराव चरपे, श्याम ब्रह्मे, नरेश लहरपुरे, सुरेन्द्र कनाठे, पंकज लोनारे, उषा कनाठे, गुणवंत खंडागले, चैतराम उइके, मनोज पंवार, सारंग पात्रीकर, सुनील लोनारे, प्रदीप लोनारे, सचिन लोनारे, दिनेश साहू, प्रवीण आर्य, हेमराज पाटील, सुमन लोखंडे, बीआर ठाकरे, राजेश दात्रे, धंनजय धाड़से, दुर्गेश मालवी, साजन तावड़े, विजय निरापुरे, शिवशंकर सलामे, संतोष नागवंशी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment