Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
Maa Lakshmi Signs: These signs are found before the arrival of Maa Lakshmi in the house, you get Kuber's treasure, your luck will change.

Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
Maa Lakshmi Signs: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है, उन घरों में कभी धन की कमी नहीं होती. इतना ही नहीं, ऐसे घरों में कभी दरिद्रता नहीं आती और हमेशा सुख-समृ्द्धि रहती है.
इसके अलावा जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होने वाला होता है, उस घर के व्यक्ति को पहले से ही कुछ खास संकेत मिलने लगते हैं. जी हां, हिंदू मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी किसी भी घर में आने से पहले उस घर के लोगों को शुभ संकेत देती हैं. आइए जानते हैं, उन शुभ लक्षणों के बारे में जो हमें माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं.
- ये भी पढ़ें : Foods For Glowing Skin : सर्दियों में विटामिन से भरपूर ये चीजें खाएं, हेल्दी और ग्लोइंग रहेगी स्किन

Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
सुबह उठने पर हो ऐसा – Maa Lakshmi Signs
अगर सुबह उठने पर आपके कान में कहीं से शंख की ध्वनि पड़े तो समझ लीजिए कि बहुत जल्द आप पर भगवान की कृपा होने वाली है और आपके घर की कायापलट होने वाली है.
मां लक्ष्मी आप पर हैं मेहरबान – Maa Lakshmi Signs
मनुष्य के जीवन में उतार-चढ़ाव चलता रहता है. व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने से पहले उसे कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं, जिसमें सबसे बड़ा संकेत व्यक्ति को अच्छे अच्छे सपने आना माना जाता है. सपने में व्यक्ति भगवान के दर्शन करता है. पेड़, पौधे और हरियाली जैसी चीजों को देखता है. अगर आपको भी ऐसा कोई संकेत मिलता है तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं.

Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
खानपान में बदलाव – Maa Lakshmi Signs
खानपान से भी मां लक्ष्मी के आगमन का पता चलता है. मां लक्ष्मी जिसके घर में आने वाली होती हैं तो उनके खानपान में बदलाव आने लगता है. ऐसे परिवार के लोग मांसाहार और नशे से दूरी बनाने लगते हैं. इन लोगों को भूख भी कम लगने लगती हैं.
- ये भी पढ़ें : Middle Class Jugaad: इस शख्स ने बाइक पर बैठा लिया पूरा परिवार, लोग बोले- भारत में इसीलिए कम बिकती हैं कार
उल्लू का दिखना शुभ संकेत – Maa Lakshmi Signs
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है और इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन की सूचना दे रही हैं. ऐसे में अगर आपको अपने घर के आसपास अचानक उल्लू दिख जाए तो समझिए की मां लक्ष्मी जल्द आने वाली हैं.
- ये भी पढ़ें : Kauwe Ka Viral Video: लो भाई सच हो गई कहानी! कंकड़ डालकर किया पानी पीने का जुगाड़, तेजी से वायरल हुआ वीडियो

Maa Lakshmi Signs: घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते है ये संकेत, मिल जाता है कुबेर का खजाना, बदल जाएगी आपकी किस्मत
घर के बाहर दिखे ऐसा – Maa Lakshmi Signs
मां लक्ष्मी को घर में साफ-सफाई बहुत होती है और उन्हें झाड़ू अति प्रिय होती है. अगर आप सुबह के वक्त कहीं जा रहे हों और आपको घर के बाहर कोई झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको इच्छित फल देने वाली हैं.
व्यक्ति प्रसन्न होने लगता है – Maa Lakshmi Signs
कहा जाता है कि जब व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने वाला होता है तो उसके मन में उत्साह आ जाता है. व्यक्ति प्रसन्न होने रहने लगता है. उसके अंदर उर्जा और खुशी का संचार होता है . ऐसा भी मान्यता है कि अच्छे समय आने से पहले घर के आसपास लगे पेड़-पौधों में हरियाली आ जाती है. खास तौर पर तुलसी का पौधा बहुत ही सुंदर और हरा-भरा होने लगता है .