LPG Price Impact: गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट के बाद आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान! जानें क्या कहा
LPG Price Impact: RBI made a big announcement after the fall in gas cylinder prices! Know what was said

LPG Price Impact: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने और सब्जियों की कीमतें कम होने से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी। यह आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की बात है। आरबीआई (LPG Price Impact) की मौद्रिक नीति की घोषणा का अवसर था। शुक्रवार को आरबीआई ने लगातार चौथी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
इसका अर्थ है कि घर और गाड़ी जैसे अलग-अलग ऋणों पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022–2023 के लिए 6.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान भी यथावत रखा है। साथ ही, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति का अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 5.4 प्रतिशत पर कायम रखा गया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में, “एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।
- Also Read : Majedar Paheliyan : सोओं तो गिर जाती है, जागों तो उठ जाए, वैसे पल-छिन गिरती उठती, बोलो क्या कहलाए?

जानें आरबीआई गर्वनर ने क्या कुछ कहा – LPG Price Impact
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख शक्तिकांत दास के मुताबिक, टमाटर और रसोई गैस सिलेंडर के रेट (LPG price impact) में कटौती से भविष्य में महंगाई से काफी राहत मिल सकती है जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के शुरू तिमाही में करीब 6 फीसदी घटकर आगामी तिमाही में 6.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है।
वहीं, रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार रेपोरेट को बरकरार रखा था। आरबीआई ने रेपोर्ट को 6.5 प्रतिशत करने पर स्थिर रखने का फैसला लिया। महंगाई पर काबू पाने के लिए यह फैसला लिया गया है, जो हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

रेपो रेट में बदलाव नहीं – LPG Price Impact
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। खुदरा मुद्रास्फीति के अब भी लक्ष्य से ऊंचा रहने के बीच केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने साथ ही महंगाई को लक्ष्य के दायरे में लाने के लिए जरूरी होने पर बॉन्ड बिक्री के जरिये बैंकों से अतिरिक्त नकदी निकालने की भी बात कही।
पेट्रोल-डीजल के रेट में होगी गिरावट – LPG Price Impact
भारत सरकार आने वाले दिनों में जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये की गिरावट तो डीजल के भाव में 4 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती है, जिससे आम लोगों को तगड़ी सौगात मिलेगी। अभी आधारिक तौर पर तो पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार महंगाई से निजात दिलाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठ रही है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज